बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. when karan johar called anushka sharma desh ki bahu video goes viral
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 मई 2021 (18:31 IST)

जब करण जौहर ने अनुष्का शर्मा को बताया था 'देश की बहू', वायरल हो रहा वीडियो

जब करण जौहर ने अनुष्का शर्मा को बताया था 'देश की बहू', वायरल हो रहा वीडियो - when karan johar called anushka sharma desh ki bahu video goes viral
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली फेवरेट कपल में से एक है। दोनों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। हाल ही में यह कपल एक बेटी के माता-पिता बने हैं। उन्होंने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा है। वहीं इन दिनों अनुष्का का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

 
यह वीडियो साल 2018 के दौरान 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के सेट का है। वीडीयो में क्रिकेट को लेकर करण जौहर एक्ट्रेस की टांग खींचते नजर आ रहे हैं। वह अनुष्का को देश की बहू बताते हैं। इस दौरान कैटरीना कैफ भी मौजूद थीं। अनुष्का का ये वीडियो फैन पेज पर शेयर हुआ है। 
 
वीडियो में करण पूछते हैं 'बहकी हैं निगाहें और बिखरे हैं बाल' किस गाने की लिरिक्स हैं। अनुष्का जवाब देते हुए इसे कोई मिल गया फिल्म का गाना बताती हैं वहीं कैटरीना सही जवाब देते हुए 'कुछ कुछ होता है' फिल्म का बताती हैं। 
 
करण अगला सवाल पूछते हैं, इस पर अनुष्का कैटरीना से पहले ही गाने लगती हैं। कैटरीना कहती हैं, मौका नहीं मिला। इस पर अनुष्का जवाब देती हैं, 'मैंने मारा मौके पे चौका।' अनुष्का के ऐसा कहने पर करण जौहर उन्हें चिढ़ाते हुए कहते हैं, इतनी बड़ी हो गई है मेरी बेटी, क्रिकेट के जोक्स क्रैक करने लगी है। आप तो देश की बहू है, हम इसको कुछ नहीं कह सकते। 
 
बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 7 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दिसंबर 2017 में शादी रचाई थी। इस साल जनवरी दोनों एक प्यारी सी बेटी वामिका के पेरेंट्स बने हैं। 
 
ये भी पढ़ें
बहुत लोग नर्क में जाने वाले हैं : ये है आज का धमाकेदार जोक