शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hungama 2 to be released on digital platform
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 मई 2021 (17:45 IST)

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी Shilpa Shetty और Paresh Rawal की Hungama 2

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी Shilpa Shetty और Paresh Rawal की Hungama 2 - hungama 2 to be released on digital platform
शिल्पा शेट्टी और परेश रावल की फिल्म 'हंगामा 2' का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे है। यह फिल्म 2003 में रिलीज हुई प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी 'हंगामा' की अगली कड़ी है। फिल्म में मिजान जाफरी और प्रणिता सुभाष भी नजर आने वाले हैं। 

 
इस साल की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई थी और कॉमिक के दीवाने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। निर्माता इस साल एक थिएट्रिकल रिलीज़ के लिए कमर कस रहे थे, तो वही कोरोना की दूसरी लहर ने देश को घेर लिया, जिसके कारण अधिकांश राज्यो ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूर्ण रूप से लॉकडाउन में चले गए।
 
वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए, निर्माता रतन जैन ने पुष्टि की है कि बहुप्रतीक्षित पारिवारिक मनोरंजक फिल्म हंगामा 2 इस साल एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। रतन जैन ने कहा, हंगामा 2 एक हल्की-फुल्की फिल्म है जिसका सभी आयु के लोग में आनंद ले सकते है, और हमें लगता है कि यह दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी और इस कठिन समय में कुछ उत्साह लाएगी। 
 
उन्होंने कहा, हम फिल्म को डिजिटल पर रिलीज करेंगे। इस साल फिल्म प्रेमी अपने घरों में आराम से हंसी के दंगल का आनंद ले सकते हैं। हमने हंगामा 2 को बेहद प्यार से बनाया है और हमें विश्वास है कि हमारी फिल्म लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाएगी।
 
मेकर्स देश के शीर्ष स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में से एक के साथ अंतिम चरण की बातचीत कर रहे हैं और फिल्म इस साल जल्द ही दर्शकों के होम स्क्रीन पर दस्तक देगी। वीनस रिकॉर्ड्स एंड टेप्स एलएलपी प्रोजेक्ट, हंगामा 2 का निर्माण रतन जैन, गणेश जैन, चेतन जैन और अरमान वेंचर्स ने किया है। 
 
ये भी पढ़ें
अलाउद्दीन खिलजी के बाद पर्दे पर रावण का किरदार निभाएंगे Ranveer Singh!