शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ranveer singh may play the character of ravana in kv vijayendra prasad film sita
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 मई 2021 (18:06 IST)

अलाउद्दीन खिलजी के बाद पर्दे पर रावण का किरदार निभाएंगे Ranveer Singh!

अलाउद्दीन खिलजी के बाद पर्दे पर रावण का किरदार निभाएंगे Ranveer Singh! - ranveer singh may play the character of ravana in kv vijayendra prasad film sita
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह हर तरह के किरदार में दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। साल 2018 में रिलीज हुई 'पद्मावत' में खिलजी का निगेटिव किरदार निभाकर उन्हें खूब तारीफें बटोरी थी। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि रणवीर सिंह पर्दे पर रावण का किरदार निभा सकते हैं। 

 
खबरों के अनुसार केवी विजयेंद्र प्रसाद रामायण पर आधारित एक फिल्म 'सीता' बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में वो सीता के नजरिए से रामायण को दिखाएंगे। फिल्म का निर्देशक अलौकिक देसाई करेंगे और इसे 'बाहुबली' की तरह ही भव्य और बड़े स्तर पर बनाया जाएगा।
 
बताया जा रहा है कि फिल्म में सीता के रोल के लिए करीना कपूर या आलिया भट्ट नजर आ सकती हैं। वहीं रावण के किरदार के लिए रणवीर सिंह को अप्रोच किया गया है। 
 
अगर फिल्म में करीना को साइन किया जाता है और रणवीर भी हां कर देते हैं, तो यह दोनों की साथ में पहली फिल्म होगी। करीना और रणवीर दोनों को ही अपने किरदार पसंद आए हैं, लेकिन अभी फाइनल नैरेशन का इंतजार है। पद्मावत के बाद यह रणवीर की दूसरी फिल्म होगी, जिसमें वह निगेटिव किरदार में नजर आएंगे।
 
रणवीर ‍सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 83 में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे। इसके अलावा वह सर्कस और जयेशभाई जोरदार में नजर आने वाले हैं।
 
ये भी पढ़ें
जब करण जौहर ने अनुष्का शर्मा को बताया था 'देश की बहू', वायरल हो रहा वीडियो