गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Welcome Back, John Abraham
Written By

‘वेलकम बैक’ चार सितंबर को रिलीज होगी

वेलकम बैक
पिछले कुछ महीनों से जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म ‘‘वेलकम बैक’’ के रिलीज होने में हो रही लगातार देरी के बाद अब आखिरकर यह फिल्म चार सितंबर को रिलीज होने जा रही है।
 
निर्देशक अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित यह फिल्म वर्ष 2007 में आयी फिल्म ‘‘वेलकम’’ का सीक्वल है जो कि शुरू में दिसंबर 2014 में आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘‘पीके’’ के साथ रिलीज होने वाली थी लेकिन फिर इसे मई 2015 में रिलीज करने का फैसला किया गया।
बाद में शूटिंग में देरी के कारण जुलाई 2015 में इसे रिलीज करने का निर्णय किया गया। अब जाकर फिल्म के रिलीज होने की अंतिम तारीख सामने आई है। ‘‘वेलकम’’ में अक्षय कुमार थे, अब इसके सीक्वल में उनकी जगह लेने वाले जॉन अब्राहम के अनुसार ‘वेलकम बैक’ चार सितंबर को रिलीज होगी।
 
फिल्म में अनिल कपूर, श्रुति हासन,  नाना पाटेकर और परेश रावल भी नजर आएंगे।(भाषा)