गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Web Series Charlie Chopra and the Mystery of Solang Valley trailer out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 8 सितम्बर 2023 (12:15 IST)

वेब सीरीज 'चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली' का ट्रेलर रिलीज, नसीरुद्दीन शाह का पूरा परिवार आएगा नजर

वेब सीरीज 'चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली' का ट्रेलर रिलीज, नसीरुद्दीन शाह का पूरा परिवार आएगा नजर  | Web Series Charlie Chopra and the Mystery of Solang Valley trailer out
Charlie Chopra and the Mystery of Solang Valley: सोनी लिव पर जल्द ही विशाल भारद्वाज की नई वेब सीरीज 'चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैलीऐ आने वाली है। हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह और उनका परिवार नजर आने वाला है। यह सीरीज मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस से भरी हुई है, जो ब्रिटिश लेखिका अगाथा क्रिस्टी के एक उपन्यास पर आधारित हैं।
 
ट्रेलर में दिखाया गया है कि जिम्मी यानी विवान शाह अपने अंकल के घर जो बर्फ की वादियों से ढका हुआ है, वहां पहुंचता है। इसके बाद दोनों मिलकर शतरंज खेलते हुए नजर आते हैं। कुछ देर में अंकल का मर्डर हो जाता है और नाम जिम्मी पर आ जाता है। इस मर्डर-मिस्ट्री को जासूस बनी वामिका गब्बी सुलझाती हुई नजर आती हैं। 
 
इस ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा गया है 'एक अमीर आदमी मरा, संदिग्धों से भरा शहर, झूठ से भरी कहानियां और एक निर्दोष दोषी।​ चार्ली रहस्य से कैसे पार पाएगा, जब हर चेहरे पर एक राज छिपा हुआ है। 
 
यह वेब सीरीज सोनी लिव पर 27 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, उनके बेटे विवान शाह, दूसरे बेटे इमाद शाह, रत्ना पाठक शाह, लारा दत्ता, नीना गुप्ता जैसे कई स्टार नजर आने वाले हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
90 साल की हुईं आशा भोसले, 12 हजार से ज्यादा गानों को दे चुकी हैं अपनी आवाज