गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut praised film jawan called shahrukh khan as god of cinema
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 8 सितम्बर 2023 (11:04 IST)

कंगना रनौट हुईं 'जवान' एक्टर शाहरुख खान की मुरीद, किंग खान को बताया 'सिनेमा का भगवान'

कंगना रनौट हुईं 'जवान' एक्टर शाहरुख खान की मुरीद, किंग खान को बताया 'सिनेमा का भगवान' | kangana ranaut praised film jawan called shahrukh khan as god of cinema
Kangana Ranaut praised Shahrukh Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। दर्शकों से लेकर समीक्षक तक इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि 'जवान' ने सबसे बड़ी ओपनिंग लेकर इतिहास रच दिया है।
 
अक्सर बॉलीवुड स्टार्स पर निशाना साधने वाली कंगना रनौट भी 'जवान' देखकर शाहरुख खान की मुरीद हो गई है। कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके शाहरुख की जमकर तारीफ की है। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में 'जवान' का पोस्टर शेयर करते हुए शाहरुख को 'सिनेमा का भगवान' बता दिया है।
 
कंगना ने लिखा, 'नब्बे के दशक में लवर बॉय के नाम से प्रसिद्ध हुए, फिर लंबे समय तक स्ट्रगल किया, चालीस से लेकर पचास के दशक के अंत तक अपनी ऑडियंस के साथ एक बार फिर कनेक्शन बिठाने की कोशिश की और अब 60 की उम्र में भारत के मास सुपरहीरो के रूप में उभरे हैं। ये तो असल जिंदगी में भी महानायक से कम नहीं हैं।
 
उन्होंने लिखा, मुझे याद है, वह वक्त था जब लोगों ने उन्हें नजर अंदाज कर दिया था और उनकी पसंद का मजाक उड़ाया था, लेकिन उनका संघर्ष लंबे करियर का आनंद ले रहे सभी कलाकारों के लिए एक मास्टर क्लास है, लेकिन उन्हें फिर से खोज और दोबारा इस्टैब्लिश करना होगा। शाहरुख खान सिनेमा के भगवान हैं जिनकी फिल्म को न सिर्फ उनके गले लगाने या डिंपल्स के लिए बल्कि कुछ दुनिया को बचाने के लिए भी जरूरत है। आपके लगाव, कड़ी मेहनत और पोलाइटनेस को नमन किंग खान।
 
बता दें कि एटली के निर्देशन में बनी फिल्म 'जवान' को देशभर में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह फिल्म तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है। फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा और विजय सेतुपति भी अहम किरदार में हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
जब आशा से खुश होकर आरडी बर्मन ने दिया था 100 रुपये का इनाम