• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. WAVES 2025 Karan Johar addressed Deepika Padukone as the Global Superstar of Beauty
Last Modified: शुक्रवार, 2 मई 2025 (10:40 IST)

WAVES 2025: करण जौहर ने दीपिका पादुकोण को किया ग्लोबल सुपरस्टार ऑफ ब्यूटी के नाम से संबोधित, दिल खोलकर की सराहना

WAVES 2025 Summit
WAVES 2025 समिट का आयोजन मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। इस इवेंट में बॉलीवुड के कई सेलेब्स शिरकत कर रहे हैं। दीपिका पादुकोण ने भी वेव्स समिट में शिरकत की। इस खास मौके पर करण जौहर ने उन्हें 'ग्लोबल सुपरस्टार' कहकर मंच पर आमंत्रित किया। 
 
समिट की शुरुआत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी, और इसमें मीडिया व एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों ने भाग लिया। शाहरुख़ खान के साथ दीपिका पादुकोण ने इस इवेंट में हिस्सा लिया, जो इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और उसके ग्लोबल इंपैक्ट पर केंद्रित था। 
 
उनका पैनल, जिसका नाम था 'द जर्नी: फ्रॉम आउटसाइडर टू रूलर', एक ऐतिहासिक पल बन गया, क्योंकि बॉलीवुड ये जबरदस्त जोड़ी यानी शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने पर्दे पर और पर्दे के बाहर अपनी यात्रा और अनुभवों को साझा किया।
दीपिका ने इस इवेंट में जो पारंपरिक बेज सलवार सूट पहना था, वो बहुत ही सुंदर था, जिसमें ट्राउज़र्स पर कटी हुई डिज़ाइन थी और एक हल्का दुपट्टा था। हालांकि, पैनल डिस्कशन के दौरान उन्होंने एक और स्टाइलिश काले रंग का आउटफिट पहना था।
 
2025 के पहले WAVES समिट में, करण जौहर ने शाहरुख़ ख़ान और दीपिका पादुकोण के साथ पैनल को होस्ट किया और समिट में एक दिल से उन्हें पेश किया। उन्होंने दीपिका का परिचय देते हुए कहा, 'वह खिलाड़ी जो न सिर्फ सीमाएं पार कर चुके हैं, बल्कि महासागर भी पार कर चुके हैं और फिर इतिहास में अपनी जगह बनाई है। एक ग्लोबल सुपरस्टार, जो आज खूबसूरती, ताकत और समय से परे आभा का प्रतीक बन चुकी हैं।'
 
एक्ट्रेस ने अपने और शाहरुख खान के साथ सेशन 'द जर्नी: फ्रॉम आउटसाइडर टू रूलर' के दौरान कई मुद्दों पर बात की, जिसमें स्टारडम से लेकर अपनी कमजोरियों तक का जिक्र था। यह सेशन डे 1 का सबसे खास पल बना, जिसमें इंडियन सिनेमा के 'किंग और क्वीन' ने अपनी बात साझा की। हाल ही में मदरहुड को अपनाने वाली दीपिका ने अपनी जिंदगी के नए चैप्टर पर भी बात की और माँ बनने के अनुभव को साझा किया।
ये भी पढ़ें
परेश रावल की तरह आशिकी एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने भी पीया है यूरिन, बताए इसके फायदे