मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Vivian Dsenas Bigg Boss journey shows his true strength says Ravira Bhardwaj
Last Modified: बुधवार, 27 नवंबर 2024 (14:45 IST)

रवीरा भारद्वाज ने की विवियन डीसेना की तारीफ, बोलीं- बिग बॉस जर्नी दिखाती है उनकी असली ताकत

Vivian Dsenas Bigg Boss journey shows his true strength says Ravira Bhardwaj - Vivian Dsenas Bigg Boss journey shows his true strength says Ravira Bhardwaj
औकात से ज़्यादा सीरीज का हिस्सा रहीं अभिनेत्री रवीरा भारद्वाज ने हाल ही में बिग बॉस 18 में विवियन डीसेना की जर्नी पर अपने विचार साझा किए। विवियन की बड़ी समर्थक रवीरा उनकी शांत और रणनीतिक सोच की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विवियन शानदार तरीके से खेल रहे हैं। 
 
रवीरा ने कहा, उनकी मजबूत पर्सनालिटी और शांत, रणनीतिक दृष्टिकोण उन्हें भीड़ से अलग बनाता है। वे जानते हैं कि कब बोलना है और कब चुप रहना है— बिग बॉस के माहौल में यह एक जरूरी गुण है।
 
रवीरा, जिन्होंने विवियन के करियर को प्यार की ये एक कहानी से फॉलो किया है, बताती हैं कि कैसे वह एक वैम्पायर के गहन किरदार में दर्शकों को बांधने में सफल रहे। इसके बाद मधुबाला – एक इश्क एक जुनून में सुपरस्टार आरके के जटिल और आकर्षक किरदार ने उन्हें एक बहुमुखी अभिनेता के रूप में स्थापित कर दिया। 
 
उन्होंने कहा, विवियन की यह क्षमता कि वे अपने किरदारों में गहराई और जीवन भर देते हैं, बेहद प्रेरणादायक है। उन्होंने यह भी बताया कि विवियन का अनुभव और जमीन से जुड़ी शख्सियत अब बिग बॉस में भी साफ झलक रही है।
 
रवीरा इस बात की भी सराहना करती हैं कि कैसे शो में विवियन की असली और सच्ची छवि उभरकर आती है। उन्होंने कहा, वे जमीन से जुड़े हुए और आत्मचिंतन करने वाले इंसान हैं, और यह क्वालिटी रियलिटी शो में आसानी से दिखाना आसान नहीं है। उन्हें अपनी दृढ़ता और प्रामाणिकता दिखाते हुए देखना संतोषजनक है, और यही बात उन्हें उनके फैंस के लिए इतना जुड़ावपूर्ण बनाती है।
 
जब रवीरा से पूछा गया कि क्या वे खुद बिग बॉस का हिस्सा बनना चाहेंगी, तो उन्होंने कहा, यह एक अनोखी चुनौती है, सिर्फ कैमरे पर होने की बात नहीं है, बल्कि कठिन परिस्थितियों में खुद को असली रूप में दिखाने की बात है। हर चीज का सही समय होता है, और अगर मेरे लिए वह समय आएगा, तो मैं पीछे नहीं हटूंगी। फिलहाल, वे विवियन को चीयर कर रही हैं और उनकी गरिमा और ताकत को सराहती हैं, जो वे बिग बॉसहाउस में लेकर आते हैं।
 
ये भी पढ़ें
स्टार प्लस पर वापसी करने जा रहे नकुल मेहता, सुपरस्टार बहू कॉम्पिटिशन को लेकर खोले राज