सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Nakuul Mehta reveals secrets about the Superstar Bahu competition
Last Modified: बुधवार, 27 नवंबर 2024 (15:04 IST)

स्टार प्लस पर वापसी करने जा रहे नकुल मेहता, सुपरस्टार बहू कॉम्पिटिशन को लेकर खोले राज

Nakuul Mehta reveals secrets about the Superstar Bahu competition - Nakuul Mehta reveals secrets about the Superstar Bahu competition
स्टार प्लस ने हमेशा अपने दर्शकों को अलग-अलग तरह के शो से जोड़े रखा है, जो गहरे इमोशन से भरे कनेक्शन बनाते हैं। अपनी दिलचस्प कहानियों के लिए जाना जाने वाला ये चैनल लगातार ऐसे प्रोग्राम लाता है, जो दर्शकों को कहानियों और किरदारों से जोड़ते हैं। 
 
सालों से, स्टार प्लस ने नए और मजेदार शो पेश किए हैं, जिन्हें दर्शकों का ढेर सारा प्यार और तारीफ मिली है। उड़ने की आशा में कन्वर ढिल्लन सचिन और नेहा हर्सोरा साइली के रोल में नजर आ रहे हैं। ये शो अपनी दमदार कहानी और शानदार परफॉर्मेंस की वजह से दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो गया है। 
 
फिलहाल की कहानी सचिन और सैली की शादीशुदा जिंदगी पर फोकस कर रही है, जिसमें इमोशनल ट्विस्ट दर्शकों को बांधे हुए हैं। दर्शकों के लिए एक और सरप्राइज तैयार है। उड़ने की आशा में कुछ खास एपिसोड्स दिखाए जाएंगे, जिनमें गुम है किसी के प्यार में और उड़ने की आशा का इंटिग्रेशन होगा। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

इसका नाम होगा सुपरस्टार बहू, जिसे होस्ट करेंगे एक्टर नकुल मेहता। नकुल स्टार प्लस के शोज़ इश्कबाज़ और प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा में अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। इन शोज़ में उनकी शानदार अदाकारी ने उन्हें जबरदस्त पहचान दिलाई थी, और अब वो एक नए और रोमांचक रोल के साथ वापस आ रहे हैं।
 
इस खास सीरीज का नाम सुपरस्टार बहू कॉम्पिटिशन है, जहां नकुल मेहता मजेदार गेम्स के साथ मस्ती का तड़का लगाएंगे। इसमें फूड गेसिंग चैलेंज और डांस बैटल जैसे इवेंट्स होंगे, जिसमें रजत-सावी और सचिन-साइली के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। उड़ने की आशा और गुम है किसी के प्यार में का ये क्रॉसओवर दर्शकों को खूब एंटरटेन करेगा और स्क्रीन से जोड़े रखेगा।
 
नकुल मेहता कहते हैं, पिछले कुछ दिनों में उड़ने की आशा और गुम है किसी के प्यार में की टीम के साथ शूट करना शानदार अनुभव रहा। इस खास इंटिग्रेशन में मुझे दोनों पॉपुलर शोज़ के कास्ट के साथ एक मजेदार कॉम्पिटिशन को होस्ट करने का मौका मिला। 
 
उन्होंने कहा, स्टार प्लस पर वापस आना, जहां से मैंने अपना टीवी करियर शुरू किया और प्यार का दर्द और इश्कबाज़ जैसे ब्लॉकबस्टर शोज़ दिए, मेरे लिए घर वापसी जैसा था। सेट पर और सेट के बाहर कास्ट के साथ मस्ती करते हुए शूटिंग का अनुभव बेहद खास रहा। मुझे लगता है कि उड़ने की आशा के दर्शकों के लिए आने वाले एपिसोड्स काफी मजेदार होंगे और साइली हर किसी को वैसे ही सरप्राइज करेगी, जैसे उसने मुझे किया!
ये भी पढ़ें
हर 6 महीने में अपनी राष्ट्रीयता बदल लेता है यह आईलैंड, जानिए क्यों नहीं पड़ती यहां पासपोर्ट बदलने की जरूरत!