बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vivek oberoi praised bishnoi community old video goes viral
Last Modified: बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 (11:43 IST)

सलमान खान की जान का दुश्मन बना लॉरेंस, विवेक ओबेरॉय ने की बिश्नोई समाज की तारीफ

vivek oberoi praised bishnoi community old video goes viral - vivek oberoi praised bishnoi community old video goes viral
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को बीते काफी समय से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल रही है। लॉरेंस गैंग सलमान के घर पर फायरिंग भी कर चुकी है। इतनी ही नहीं बीते दिनों इस गैंग ने सलमान खान के खास दोस्त एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या भी कर दी। 
 
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान खान की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उनके घर के बाहर 24 घंटे पुलिस तैनात है। लॉरेंस काला हिरण मामले की वजह से सलमान खान के पीछे पड़ा हुआ है। बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए की गई पोस्ट में कहा गया था कि जो सलमान खान का दोस्त है वो हमारा दुश्मन है।
 
इसी बीच विवेक ओबेरॉय का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में विवेक बिश्नोई समाज की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। विवेक ओबेरॉय का यह वीडियो पिछले साथ दुबई में हुए एक इवेंट के दौरान का है। वीडियो में विवेक कहते हैं, गूगल पर बिश्नोई समुदाय को खोजने की कोशिश करें। ऐसा सीन आपको दुनिया भर में नहीं मिलेगा। हमारे घर समेत हर घर में हम बच्चों को गाय का दूध पिलाते हैं।
 
वह आगे कहते हैं, पूरी दुनिया में सिर्फ एक ही समुदाय है- बिश्नोई समुदाय, जहां अगर किसी हिरण के बच्चे की मां मर जाती है, तो बिश्नोई माएं उसे अपनी गोद में ले लेती हैं और उसे दूध पिलाती हैं जैसे वे अपने बच्चों को पिलाती हैं। ये आपकी दुनिया में कहीं और नहीं मिलेगा। 
 
गौरतलब है कि सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का ताल्लुक बिश्नोई समाज से ही है। वही विवेक ओबेरॉय के साथ सलमान खान की दुश्मनी भी जगजाहिर है। ऐसे में यूजर्स कमेंट करके इस वीडियो पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'दुश्मन का दुश्मन लॉरेंस का दोस्त।' एक अन्य ने लिखाल 'वह अपना बदला ले रहा है।' 
ये भी पढ़ें
शुरू होने जा रहा बबलगम इंटरनेशनल चिल्ड्रन फिल्म फेस्टिवल, बच्चों को देखने को मिलेगी अनूठी कहानियां