विवेक अग्निहोत्री की 'द दिल्ली फाइल्स' का महाराष्ट्र सिख एसोसिएशन द्वारा विरोध
'द कश्मीर फाइल्स' की रिकॉर्ड तोड़ सफलता के बाद निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने घोषणा की थी कि वह 1984 में हुए सिख विरोधी दंगे पर आधारित 'द दिल्ली फाइल्स' नामक एक फिल्म बनाएंगे। फिल्म बनने के पूर्व ही इसका विरोध भी शुरू हो गया है। विवेक अग्निहोत्री के सिख विरोधी दंगे पर फिल्म बनाने के फैसले से महाराष्ट्र सिख एसोसिएशन खुश नहीं है। उनका मानना है विवेक ऐसे समय में मानवता का दुखद अध्याय खोलने की कोशिश कर रहे हैं जब शांति नाजुक दौर से गुजर रही है।
महाराष्ट्र सिख एसोसिएशन ने कहा कि फिल्म निर्माताओं को समाज में शांति को भंग करने से बचना चाहिए। महाराष्ट्र सिख एसोसिएशन ने दावा किया कि निर्देशक-फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री 'द कश्मीर फाइल्स' द्वारा बनाए गए विवाद और प्रचार से उत्साहित हैं और एक बार फिर त्रासदी का व्यावसायीकरण करने जा रहे हैं।
दूसरी विवेक का कहना है कि उन्होंने अभी तक फिल्म के कथानक के बारे में पुष्टि नहीं की है। साथ ही कहा है कि उन्हें खुद को व्यक्त करने का अधिकार भी है और वे वही करेंगे जो उनकी अंतरात्मा उनसे कहेगी।