मंगलवार, 14 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. KGF2 IS THE FASTEST TO HIT Ruppes 250 Crore mark at the box office
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 अप्रैल 2022 (12:16 IST)

KGF2 फिल्म 250 करोड़ पार करने वाली बनी सबसे तेज फिल्म, तोड़ा बाहुबली 2 का रिकॉर्ड

KGF2 फिल्म 250 करोड़ पार करने वाली बनी सबसे तेज फिल्म, तोड़ा बाहुबली 2 का रिकॉर्ड - KGF2 IS THE FASTEST TO HIT  Ruppes 250 Crore mark at the box office
KGF2 ने बॉक्स ऑफिस पर इस समय आग लगा रखी है। फिल्म का हिंदी वर्जन कई रिकॉर्ड्स तोड़ रहा है। फिल्म ने पहले सप्ताह में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और यह अपने आप में एक कीर्तिमान है। सात दिनों में 250 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली यह पहली फिल्म बनी है। इसके पहले यह रिकॉर्ड बाहुबली 2 के नाम था जिसे 8 दिन लगे थे। 
 
केजीएफ 2 और बाहुबली 2 दोनों ही डब फिल्में हैं। हिंदी फिल्मों की बात की जाए तो 250 करोड़ का आंकड़ा पार करने में दंगल, टाइगर जिंदा है और संजू को 10-10 दिन लगे। 
पहले सप्ताह में केजीएफ 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस प्रकार रहा- गुरुवार 53.95 करोड़ रुपये, शुक्रवार 46.79 करोड़ रुपये, शनिवार  42.90 करोड़ रुपये, रविार 50.35 करोड़ रुपये, सोमवार 25.57 करोड़ रुपये, मंगलवार 19.14 करोड़ रुपये, बुधवार 16.35 करोड़ रुपये। सात दिनों में फिल्म ने कुल 255.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
केजीएफ 2 उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूर्व से लेकर पश्चिम तक धमाका कर रही है और यश स्टारर इस फिल्म के लोग दीवाने हुए जा रहे हैं। फिल्म को रिलीज हुए हफ्तार भर हो गया है और इसकी रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार नए रिकॉर्ड्स यह फिल्म बना रही है। 
ये भी पढ़ें
अमिताभ ने भी टाइगर की तरह किक मारी ताकि थोड़े लाइक्स मिल जाए