विद्या कुली तो सोनाक्षी फूलवाली, अर्जुन ने किए जूते पॉलिश
आम आदमी के समर्थन में पैसे जुटाने के लिए सेलिब्रिटीज़ आगे आई हैं। इन आम आदमियों का काम एक दिन के लिए ये फिल्मी हस्तियां करेंगी। इस थीम को लेकर मिशन सपने सीजन 2 कलर्स टीवी पर 17 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। इसे प्रत्येक रविवार दिन में 11 बजे देखा जा सकेगा।
विद्या बालन कुली, अर्जुन कपूर जूते पॉलिश करते हुए, अक्षय कुमार गन्ने का रस बेचते, आलिया भट्ट सुपरहीरो के मास्क बेचते हुए, सोनाक्षी सिन्हा फूल बेचते, परिणीति चोपड़ा पुस्तक विक्रेता, मनीष पॉल ऑटोरिक्शा चालक, सोनू निगम पूजन सामग्री बेचते हुए और सानिया मिर्जा को ब्यूटीशियन के रूप में देखा जा सकता है। इन्होंने किसी और के लिए यह काम किया।
अपने अनुभव के बारे में विद्या बालन कहती हैं 'मुझे तब बहुत अच्छा लगा जब बस स्टेशन पर कंघे बेचने वाली एक बुजुर्ग महिला मेरे पास आई और मेरे प्रयास को सराहा। उन्होंने मुझे 10 रुपये दिए और ढेर सारा आशीर्वाद देकर मेरे दिन को खास बना दिया। मैं मंजू (महिला कुली) के इरादे और इच्छा शक्ति के लिए उन्हें सलाम करती हूं जिसके दम पर वह अपना काम इतनी समझदारी के साथ करती हैं।
सोनाली बेंद्रे इस शो को होस्ट करेंगी। (देखिए फोटो)