गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vicky kaushal and sara ali khan wrap up the indore schedule of laxman utekar next film
Written By
Last Modified: रविवार, 23 जनवरी 2022 (17:01 IST)

विक्की कौशल और सारा अली खान ने अपनी अगली फिल्म का इंदौर शेड्यू‍ल किया खत्म

विक्की कौशल और सारा अली खान ने अपनी अगली फिल्म का इंदौर शेड्यू‍ल किया खत्म - vicky kaushal and sara ali khan wrap up the indore schedule of laxman utekar next film
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और विक्की कौशल बीते काफी दिनों से इंदौर में लक्ष्मण उतेकर की अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म की शूटिंग दिसंबर में इंदौर में शुरू हुई थी। 

 
अब इस फिल्म का इंदौर शेड्यूल खत्म हो गया है। दोनों स्टार्स ने इंदौर की कई लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग की। इंदौर का शूटिंग शेड्यल खत्म होने की जानकारी एक्टर शारिब हाशमी ने दी है। 
 
शारिब हाशमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सेट से पूरे फिल्म यूनिट की ग्रुप तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, इस खूबसूरत (अनाम) फिल्म के सेट पर खूबसूरत यादें बनीं, जिसका निर्माण शानदार मैडॉक फिल्म्स पीविजन, निर्देशन लक्ष्मण उतेकर सर द्वारा किया गया है। सर आपने दिल जीत लिया है।
 
शारिब हाशमी ने कहा, फिल्म में विक्की कौशल के साथ काम करने के बाद वह उनके 'बड़े प्रशंसक' बन गए हैं। हाशमी ने अतरंगी रे की अभिनेत्री के बारे में कहा कि वह 'स्टार' की तरह व्यवहार नहीं करती हैं।
 
उन्होंने कहा, इस फिल्म की पूरी टीम और इस यात्रा को इतना आसान और यादगार बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद। कौशल इसके बाद निर्देशक शशांक खेतान की गोविंदा नाम मेरा और मेघना गुलजार निर्देशित सैम बहादुर में नजर आएंगे।
 
ये भी पढ़ें
"दशमलव" की परिभाषा : ऑनलाइन स्टडी जोक