सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vicky kaushal and sara ali khan film zara hatke zara bachke box office collection day 1
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 3 जून 2023 (11:09 IST)

विक्की कौशल-सारा अली खान की फिल्म ने किया कमाल, पहले दिन 'जरा हटके जरा बचके' ने किया इतना कलेक्शन

Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection
zara hatke zara bachke : बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। वहीं इस फिल्म को लेकर दर्शकों का भी जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला रहा है। 'जरा हटके जरा बचके' का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है।
 
लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी 'जरा हटके जरा बचके' ने पहले दिन 5.49 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। 40 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन कमाल कर दिया है। फिल्म के वीकेंड में और अच्छी कमाई करने की उम्मीद है। 
 
'जरा हटके जरा बचके' को टिकट के दाम कम रखने का बहुत फायदा मिला है। शुक्रवार को फिल्म के टिकट पर एक के साथ एक फ्री का स्पेशल ऑफर भी दिया गया था। 
 
'जरा हटके जरा बचके' में विक्की कौशल और सारा अली खान के साथ ईनामउलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी, सुष्मिता मुख़र्जी सपोर्टिंग रोल में नजर आए हैं। फिल्म की कहानी एक मिडल क्लास कपल के घर खरीदने के सपने की इर्द-गिर्द घूमती है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
सोनाक्षी सिन्हा के बर्थडे पर जहीर इकबाल ने किया प्यार का इजहार, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन