शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vicky donor actor bhupesh pandya diagnosed with lung cancer support from manoj bajpayee
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 सितम्बर 2020 (16:08 IST)

कैंसर से जूझ रहे 'विक्की डोनर' एक्टर भूपेश पांड्या को इलाज के लिए पैसों की जरूरत, मदद के लिए आगे आए मनोज बाजपेयी

Vicky Donor
Photo : Facebook
आयुष्मान खुराना की डेब्यू फिल्म 'विकी डोनर' में अपने किरदार 'चमन' से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर भूपेश कुमार पांड्या फेफड़े के कैंसर से जूझ रहे हैं। उन्हें चौथे स्टेज का लंग कैंसर है। भूपेश का इलाज अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में चल रहा है।

 
पैसों की तंगी के भूपेश के इलाज में दिक्कतें आ रही हैं। ऐसे में उन्हें 25 लाख रुपये की तुरंत जरूरत है। कई फिल्मी स्टार्स ने लोगों से भूपेश की मदद करने की अपील की। इनमें मनोज बाजपेयी, राजेश तैलंग और गजराज राव जैसे नामी सितारे शामिल हैं। 
 
मनोज बाजपेयी ने लिखा, 'आप सभी से अनुरोध है कि एनएसडी ग्रेजुएट साथी भूपेश की मदद के लिए आगे आएं।' भूपेश ने दिल्ली के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) से स्नातक किया है। थियेटर जगत में वो जाना पहचाना नाम हैं।
 
भूपेश पांड्या 'विकी डोनर' के अलावा 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' सहित कई सीरियल्स में भी काम किया है। पेशे से टीचर उनकी पत्नी छाया ने बताया कि कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के कारण उनकी नौकरी भी चली गई है और उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है। 
 
ये भी पढ़ें
करीना कपूर ने परिवार संग सेलिब्रेट किया अपना 40वां बर्थडे, करिश्मा कपूर ने शेयर की खास तस्वीरें