गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jacqueline fernandez song genda phool crosses 550 million views
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 सितम्बर 2020 (14:56 IST)

जैकलीन फर्नांडिस के गाने 'गेंदा फूल' ने पार किया 550 मिलियन व्यूज का आंकडा

जैकलीन फर्नांडिस के गाने 'गेंदा फूल' ने पार किया 550 मिलियन व्यूज का आंकडा - jacqueline fernandez song genda phool crosses 550 million views
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। कभी वेब सीरीज के चलते तो कभी सोशल मीडिया पोस्ट के चलते इंटरनेट पर छाई हुई हैं। वहीं बीते दिनों उनका गाना 'गेंदा फूल' भी काफी हिट हुआ था। 

 
गेंदा फूल की सुपर सफलता पर जैकलीन फर्नांडिस ने कहा, हमने हाल ही में 550 मिलियन व्यूज का आंकडा पार किया हैं और यह बेहद उत्साहदायी है।
 
जैकलीन 2020 में बैक टू बैक सॉन्ग रिलीज की हैं और एक गाना जिसने इंटरनेट पर पूरी तरह से धूम मचा दी है, वह है गेंदा फूल जिसमें जैकलीन को बंगाली अवतार और उनके हुक स्टेप के साथ देखा गया, जिसने सभी का दिल चुरा लिया है।
 
इस गीत को पुरी दुनियाभर से प्यार मिल रहा है और अब 550 मिलियन व्यूज का आंकडे को पार कर गया है और अभी भी यह आंकडे लगातार बढ रहे है। गाने की सफलता पर, यहां जैकलीन फर्नांडीज ये साझा किया है।
 
जैकलीन ने कहा, 'मैं बेहद खुश और आभारी हूं कि लोगों ने गाने के प्रति बहुत प्यार बरसाया है। हमने हाल ही में 550 मिलियन व्युज पार किए हैं और यह बेहद उत्साहदायी है। मुझे इस गाने की शूटिंग में बहुत मजा आया। यह एक अलग अनुभव था क्योंकि यह शैली मेरे लिए नई थी। पूरी प्रक्रिया बेहद रोमांचक थी- एक बंगाली पोशाक पहनने से लोक संगीत के स्पर्श और संपूर्ण रूप तक वह वाईब्स और बिट्स जो मैंने पहले कभी अनुभव नहीं किया था।
 
उन्होने आगे कहा, प्रशंसकों ने लुक्स के साथ उस पर डांस कवर बनाना और प्रशंसकों के उन वीडियो को देखना बहुत प्यारा है। मैं बहुत खुश हूं कि लॉकडाउन के दौरान यह ट्रैक सभी का मनोरंजन कर रहा हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में किक 2 की घोषणा की और उसके बाद भूत पुलिस की। अभिनेत्री ने पॉडकास्ट के लिए अमांडा सेर्नी के साथ भी हाथ मिलाया है और एक्शन अगेंस्ट हंगर फाउंडेशन के साथ साझेदारी कर रही हैं।
 
ये भी पढ़ें
अनुराग कश्यप के बारे में सैयामी खेर के पुराने ट्व‍ीट वायरल, लिखा था- उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया और...