शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anurag kashyap ex wife aarti bajaj react on allegation against filmmaker
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 सितम्बर 2020 (15:11 IST)

अनुराग कश्यप पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप पर एक्स वाइफ बोलीं- मैं दुखी हूं कि आपको इससे...

Anurag Kashyap
फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, जिसके बाद से कई लोग उनके विरोध में तो कई उनके सपोर्ट में आगे आए हैं। अनुराग कश्यप की पूर्व पत्नी और फिल्म एडिटर आरती बजाज भी उनके समर्थन में आगे आई हैं। 

 
आरती ने कहा कि अनुराग वैसे इंसान हैं जो अपने यहां महिलाकर्मियों के लिए काम का सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करते हैं। आरती ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, 'अनुराग कश्यप आप रॉकस्टार हैं। जैसे आप महिलाओं को सशक्त करते हैं, वैसा करना और उन सभी के लिए सुरक्षित स्थल तैयार करना जारी रखें। मैं सबसे पहले इसे हमारी बेटी के साथ देखती हूं।'

आरती कहा कि दुनिया में जरा सी भी ईमानदारी नहीं बची है और दुनिया बेकार लोगों से भरी हुई है। उन्होंने कहा कि अगर सभी लोग, जो दूसरों से घृणा करने में अपनी ऊर्जा लगाते हैं अगर उसका रचनात्मक इस्तेमाल करते तो यह दुनिया बेहतर होती। घोष के आरोप को 'घटिया' हथकंडा करार देते हुए आरती ने अनुराग से कहा कि वह गलतियों के खिलाफ अपनी आवाज उठाना जारी रखें।
 
उन्होंने कहा, 'अब तक का सबसे घटिया स्टंट, पहले इस पर मुझे गुस्सा आया और फिर हंसी आ गई। मैं दुखी हूं कि आपको इससे गुजरना पड़ रहा है। यही उनका स्तर है। हमेशा ऊंचाई पर रहें और अपनी आवाज उठाना जारी रखें। हम आपको प्यार करते हैं।' 
 
बता दें कि अनुराग ने अपने पर लगे आरोप पर ट्वीट किया था, 'क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में। चलो कोई नहीं। मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूँगा कि जो भी आरोप हैं आपके, सब बेबुनियाद हैं'