बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vivek oberoi palak tiwari film rosie the saffron chapter new posters released
Written By
Last Modified: रविवार, 20 सितम्बर 2020 (16:09 IST)

पलक तिवारी की डेब्यू फिल्म 'रोजी : द सैफरन चैप्टर' का नया पोस्टर रिलीज, विवेक ओबेरॉय भी आए नजर

पलक तिवारी की डेब्यू फिल्म 'रोजी : द सैफरन चैप्टर' का नया पोस्टर रिलीज, विवेक ओबेरॉय भी आए नजर - vivek oberoi palak tiwari film rosie the saffron chapter new posters released
एक्टर से प्रोड्यूसर बने विवेक आनंद ओबेरॉय की फिल्म से श्वेता तिवारी के बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। जब से इस फिल्म का ऐलान हुआ है इसे लेकर लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म 'रोजी : द सैफरन चैप्टर' से पलक का लुक पहले ही सामने आ चुका है।

 
अब मेकर्स ने फिल्म के नए पोस्टर्स रिलीज कर दिए हैं। जिसमें पलक तिवारी के साथ अभिनेता विवेक ओबेरॉय भी नजर आ रहे हैं। पोस्टर को खुद विवेक ओबेरॉय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
 
पोस्टर शेयर करते हुए विवेक ओबेरॉय ने लिखा, 'चीजें हमेशा #Rosie की तरह नहीं होती हैं, जैसा कि वह दिखती हैं, इसलिए पलट कर मत देखना! कास्ट में शामिल होने और रोज़ी में अपना पहला लुक पेश करने की खुशी: द सैफ्रन चैप्टर, विशाल मिश्रा द्वारा निर्देशित। उम्मीद है आप इसे पसंद करेंगे।'
 
इसके अलावा विवेक ने 'रोजी: द केसर चैप्टर' का मोशन पोस्टर भी शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'उसकी फुसफुसाहट दिल को छू लेने वाली और दिमाग सुन्न कर देने वाली ... दोनों नए मोशन पोस्टर में।'
 
फिल्म के पोस्टर में पलक जहां बेहद ही ग्लैमरस लुक में दिखाई दे रही हैं वहीं विवेक का लुक भी देखने लायक है। फिल्म को विशाल मिश्रा डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी। फिल्म को मंदिरा एंटरटेनमेंट और विवेक ओबेरॉय के एंटरटेनमेंट हाउस द्वारा मिलकर बनाया जा रहा है।
 
पलक तिवारी की फिल्म रोजी: द सैफरन चैप्टर सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक हॉरर-थ्रिलर फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा है। यह फिल्म रोजी के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सैफरॉन बीपीओ के कर्मचारियों में से एक है और इस बीपीओ पर भूत-प्रेत का साया बताया जाता है।
 
ये भी पढ़ें
'सिम्बा' के बाद रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म में नजर आ सकते हैं रणवीर सिंह