गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut defends pok statement says i should have said mumbai as syria
Written By
Last Modified: रविवार, 20 सितम्बर 2020 (15:15 IST)

मुंबई को पीओके बताने वाले बयान पर कंगना रनौट बोलीं- मुझे 'सीरिया' कहना चाहिए था

मुंबई को पीओके बताने वाले बयान पर कंगना रनौट बोलीं- मुझे 'सीरिया' कहना चाहिए था - kangana ranaut defends pok statement says i should have said mumbai as syria
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट इन दिनों अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों पहले कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई थी।

 
अब कंगना रनौट ने खुद का स्टैंड लेते हुए अपने इसी बयान को डिफेंड किया है। एक इंटरव्यू में कंगना रनौट ने कहा कि मेरा मुंह तोड़ा, मुझे हरामखोर कहा गया, तो मैंने कहा मुंबई, पीओके जैसी क्यों लग रही है। लोगों ने इसका फायदा उठाया, इकट्ठे हुए मुझे घेरा। 
 
उन्होंने कहा, मैंने पीओके बोला, मुझे सीरिया बोलना चाहिए था। क्योंकि जब राहुल गांधी ने बोला था कि भारत सीरिया की तरह है, उनको किसी ने नहीं घेरा और न ही उनका घर तोड़ा। इन लोगों के साथ आखिर दिक्कत क्या है।
 
बता दें कि कंगना रनौट ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लेकर कहा था कि वह मुंबई में सुरक्षित महसूस नहीं करेंगी। उन्होंने लिखा था, ‘संजय राउत, शिवसेना के लीडर ने मुझे खुली धमकी दी है कि मैं मुंबई वापस न आऊं, मुंबई में आजादी की पेंटिंग्स और खुली धमकी, मुंबई पीओके जैसी क्यों लग रही है।'
 
ये भी पढ़ें
Happy Birthday : महेश भट्ट का विवादों से रहा है पुराना नाता, बेटी को किस कर बुरे फंसे थे निर्देशक