अनुराग कश्यप का दावा, शूट से पहले कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए कंगना रनौट करती थीं यह काम
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट और फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के बीच जमकर बहस चल रही है। दोनों एक-दूसरे के खिलाफ जमकर ट्वीट कर रहे हैं। कुछ दिन पहले अनुराग ने कंगना को ट्वीट करके व्यंगात्मक लहजे में कहा था कि वह चीन से युद्ध क्यों नहीं कर लेतीं। कंगना ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें एक एक्टर ने ड्रग्स देने की कोशिश की थी ताकि वे शूट पर ना जा सकें।
अब अनुराग ने उनके इस बयान को खारिज किया है। अनुराग ने बताया कि उन्होंने कंगना को खुद अपनी मर्जी से ये सब करते देखा है। अनुराग ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने क्वीन फिल्म की शूटिंग के दौरान कंगना को शैंपेन पीते हुए देखा था ताकि वह अपना कॉन्फिडेंस बूस्ट कर सकें।
अनुराग ने कहा, 'मैंने उन्हें ऐसे करते हुए देखा था जब वह लो कॉन्फिडेंस होती थीं और मैंने यह अपनी आंखों से देखा था। मैंने किसी को उन्हें फोर्स करते हुए नहीं देखा तो वह यह नहीं कह सकतीं कि उन्हें किसी ने फोर्स किया।' लोग अपना चुनाव खुद करते हैं।'
अनुराग ने आगे अपना एक्सपीरियंस बताते हुए कहा, जब मैंने कुछ किया था तो उसने कहा था कि इससे आपको अच्छा लगेगा। तो अगर कोई एक बार आपको कुछ ट्राई करवाता है तो उसके बाद आपकी च्वाइस होती है कि आप करना चाहते हैं या नहीं।'