शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jacqueline fernandez shared her interesting aspect about social media
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 सितम्बर 2020 (14:48 IST)

सोशल मीडिया को लेकर जैकलीन फर्नांडिस बोलीं- बहुत ही विषैली और अस्थिर जगह

सोशल मीडिया को लेकर जैकलीन फर्नांडिस बोलीं- बहुत ही विषैली और अस्थिर जगह - jacqueline fernandez shared her interesting aspect about social media
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को जीवन की हर बात में सकारात्मक दृष्टिकोण फैलाने और हर बात से ऊपर उठ कर जीवनभर मुस्कुराने के लिए चाहते है। अभिनेत्री ने अपनी कुछ मान्यताओं को साझा करते हुए बताया कि कैसे वह नया सीखने के लिए खुद को उत्साही रखती है और माइंडलेस स्क्रॉलिंग से बचने के कुछ सुझाव भी दिए।

 
जैकलीन ने एक प्रमुख पत्रिका के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में साझा किया, हमारे हाथों में बचे अतिरिक्त समय को सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ माइंडलेस स्क्रॉलिंग में जुडे रहनेवाले हम एकमात्र मानव है। लेकिन, वर्तमान परिवेश में, यह एक बहुत ही विषैली और अस्थिर जगह है। मैं विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता पर मजबूत विश्वास रखती हूं लेकिन ऐसे कई व्यक्ति हैं जो इस मंच का दुरुपयोग कर रहे हैं।
जैकलीन ने आगे कहा, मैं अपने प्रशंसकों के साथ शांति से बातचीत करने और संवाद करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करती हूं, जो मैंने आज भी जारी रखा हैं। लेकिन मैं इन साइटों पर खर्च होनेवाले समय को कम कर रही हूं।
 
जैकलीन ने कहा, इसके बजाय, मैंने अपना ध्यान अन्य एप्लिकेशन्स की ओर कर लिया है- मैं पिनट्रेस्ट पर फिर से गौर कर रही हूं, एक ऐसा एप, जिसे मैंने मेरे टीनएज में बडे उत्साह से इस्तेमाल किया था और जो अब मैं अपने पात्रों और फिल्मों के लिए मूड-बोर्ड बनाने के लिए उपयोग करती हूं। 
 
Photo : Instagram
मैंने मेडिटेशन एप डाउनलोड किया है, मैं पॉडकास्ट सुनती हूं और मैंने सारा ब्लाकली के स्पैनक्स लॉन्च जर्नी सिखने के लिए नतालिया पोर्टमैन के एक्टिंग वर्कशॉप की मास्टरक्लास भी जॉइन की है। ये सभी अविश्वसनीय रूप से प्रेरक और, सबसे महत्वपूर्ण, सकारात्मक हैं। इंस्टाग्राम और ट्विटर के मध्यम से अन्य लोगों के जीवन को नियमित अनुसरण करने के बजाय, मुझे रचनात्मक ज्ञान प्रदान करने वाले अनुप्रयोगों पर अपना समय बिताना अधिक अर्थपूर्ण लगता है।
 
जैकलीन ने कुछ अविश्वसनीय अंतर्दृष्टि को साझा करते हुए कहा कि कैसे सभी को रचनात्मक ज्ञान लेना चाहिए है बजाय माइंडलेस स्क्रॉलिंग के। एक प्रशंसक ने हाल ही में अभिनेत्री के लिए एक हस्तलिखित नोट लिखा है, जिसमें बताया है कि कैसे वह एक प्रेरणा रही है जो सिर्फ इस बात की गवाही है कि जैकलीन के पास वह सकारात्मकता रही है जिसकी हमे जरुरत है।
 
जैकलीन के 2020 में बैक टू बैक सॉन्ग रिलीज़ हुए है और हाल ही में किक 2 और भूत पुलिस की घोषणा की है। अभिनेत्री ने पॉडकास्ट के लिए अमांडा सेर्नी के साथ भी हाथ मिलाया है और ‘एक्शन अगेंस्ट हंगर फाउंडेशन’ के साथ साझेदारी कर रही हैं।
 
ये भी पढ़ें
क्या दाऊद इब्राहिम से हाथ मिला रहे अमिताभ बच्चन? अभिषेक बच्चन ने बताई वायरल हो रही तस्वीर की सच्चाई