शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sunny Leone cryptic post a reply to Kangana Ranaut after she drags her into spat with Urmila Matondkar
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 सितम्बर 2020 (18:20 IST)

‘कम जानने वाले हमेशा ज्यादा बोलते हैं’ सनी लियोनी का यह पोस्ट कहीं कंगना रनौत को जवाब तो नहीं

‘कम जानने वाले हमेशा ज्यादा बोलते हैं’ सनी लियोनी का यह पोस्ट कहीं कंगना रनौत को जवाब तो नहीं - Sunny Leone cryptic post a reply to Kangana Ranaut after she drags her into spat with Urmila Matondkar
बॉलीवुड में ड्रग्स के मुद्दे पर कंगना रनौत और उर्मिला मातोंडकर के बीच जुबानी जंग जारी है। कंगना ने हाल ही में उर्मिला को सॉफ्ट पॉर्न स्टार कहा था। हालांकि बाद में अपने कमेंट को लेकर कंगना ने सफाई देते हुए कहा कि उनका मतलब गलत नहीं था और उन्होंने पूर्व एडल्ट स्टार सनी लियोनी का जिक्र किया। अब सनी लियोनी ने एक पोस्ट किया है, जिसे पढ़कर लग रहा है कि कहीं उन्होंने यह पोस्ट कंगना के कमेंट को लेकर तो नहीं किया।

दरअसल, कंगना ने लिखा था, ‘लिबरल ब्रिगेड ने एक बार एक जाने-माने राइटर की वर्चुअल लिंचिंग करके उसको शांत करवा दिया था क्योंकि उसने कहा था कि सनी लियोनी हमारी रोल मॉडल नहीं होनी चाहिए। सनी लियोनी को इंडस्ट्री में आर्टिस्ट के तौर पर स्वीकार कर लिया जाता है और फेक फेमिनिस्ट्स पॉर्न स्टार से तुलना को अचानक से अपमान बताने लगते हैं।’



सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरें करते हुए उन्होंने लिखा है- ‘लंच डेट, दुनिया के ड्रामा पर नजरें रखते हुए।’ एक तस्वीर में वह खुद नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में एक लाइन लिखी हुई है। इसमें लिखा है, ‘यह फनी है कि कैसे आपके बारे में कम जानने वाले लोग हमेशा बड़ी-बड़ी बातें करते हैं।’

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Lunch date! Catching up on world drama!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on



सनी लियोनी का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। फैन्स इस पोस्ट पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।