बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. urmila matondkar reacts to kangana ranaut soft porn star remark
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 सितम्बर 2020 (13:45 IST)

कंगना रनौट के 'सॉफ्ट पॉर्न स्टार' वाले बयान पर उर्मिला मातोंडकर का पलटवार, कही यह बात

Kangana Ranaut
बॉलीवुड में ड्रग्स लेकर छिड़ी जुबानी जंग बढ़ती ही जा रही है। कंगना रनौट और उर्मिला मातोंडकर एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रही है। एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने उर्मिला को सॉफ्ट पोर्न स्टार कह दिया था। अब कंगना के इस बयान पर उर्मिला मातोंडकर ने पलटवार किया है।

 
एक चैनल को दिए इंटरव्यू में उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि कंगना रनौट सबूतों के साथ फिल्म इंडस्ट्री के उन लोगों का नाम बताएं जो ड्रग्स लेते हैं। उन्होंने कहा कि मैं सच में चाहती हूं कि कंगना उन लोगों का नाम लेकर पर्दाफाश करें। उनका ये हम पर उपकार होगा।

उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि आज कंगना के पास जो कुछ भी है, पैसा, दौलत और शोहरत उसके लिए उन्हें मुंबई और फिल्म इंडस्ट्री का शुक्रिया अदा करना चाहिए। इतने समय से वो कहा थीं। पहले उन्होंने इन मुद्दों को क्यों नहीं उठाया? पिछले एक महीने से ही वो ये सब बातें बोल रही हैं। आप हमेशा विक्टिम कार्ड क्यों खेलती हैं? आखिर उन्हें बॉलीवुड में हर किसी से परेशानी क्यों है?

बता दें कि उर्मिला ने जया बच्चन का सपोर्ट करते हुए कंगना के लिए कहा था कि इस तरह राजनीतिक मामलों में पड़कर कंगना भाजपा का टिकट चाहती हैं। उर्मिला मातोंडकर ने अपने एक इंटरव्यू में हिमाचल को ड्रग्स का गढ़ बताया था। 
 
उर्मिला ने कंगना से कहा था- 'पूरा देश ड्रग्स के खतरे का सामना कर रहा है। क्या उन्हें पता है कि जहां से वो आती हैं, यानी हिमाचल प्रदेश खुद ड्रग्स का एक गढ़ है। कंगना को सबसे पहले अपने राज्य से इसकी शुरुआत करनी चाहिए।'
ये भी पढ़ें
यह है धमाकेदार जोक : पेप्सी में जहर मिलाया था