• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sushant singh rajput hand written note mention spend time with kirti sanon and no smoking
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 सितम्बर 2020 (11:59 IST)

स्मोकिंग छोड़ना और कृति सेनन के साथ वक्त बिताना चाहते थे सुशांत सिंह राजपूत!

स्मोकिंग छोड़ना और कृति सेनन के साथ वक्त बिताना चाहते थे सुशांत सिंह राजपूत! - sushant singh rajput hand written note mention spend time with kirti sanon and no smoking
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह अभी सामने नहीं आ पायी है। हालांकि इस पूरे केस में ड्रग्स का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है। वहीं इस केस में कई चौंकाने वाले खुलासे भी हो रहे हैं।

 
इस बीच सुशांत सिंह राजपूत के हाथ से लिखा हुआ नोट इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस नोट में सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी स्मोकिंग की आदत के बारे में बात की है। साल 2018 तक केदारनाथ फिल्म के पहले सुशांत अपनी लाइफ में कई पॅाजिटिव प्लानिंग कर रहे थे। 
 
खबरों के अनुसार इस नोट में काम से लेकर परिवार के साथ वक्त बिताने और स्मोकिंग नहीं करने का भी जिक्र किया गया है। दावा किया जा रहा है कि सुशांत के फार्महाउस से एक नोट बराबद हुआ है। जो कि अप्रैल 2018 का है। जहां पर सुशांत ने अपने आने वाले दिनों की प्लानिंग को लेकर नोट लिखा था। जिसमें कृति का भी नाम शामिल है।
 
खबरों के अनुसार सुशांत ने इसमें अपने दिनचर्या के बारे में लिखा है। जहां पर सुबह ढाई बजे उठना। सुपर मैन चाय पीना। नहाकर टेनिस खेलना शामिल है। इस नोट में आगे लिखा है कि आर्चरी सीखना चाहते हैं। इसके साथ नो स्मोकिंग यानी कि स्मोकिंग बंद करने की या नहीं करने की भी बात की गई है।
 
उन्होंने केदारनाथ की स्क्रिप्ट पढ़ना चाहते हैं कि भी बात लिखी है। कृति संग टाइम स्पेंड करने की भी बात की गई है। सुशांत के इस नोट से जाहिर हो रहा है कि वह अपने परिवार के करीब रहे हैं। सुशांत ने इस नोट में लिखा है कि सुशांत ने खुशी, सपने और फिजिक्स के बारे में लिखा हुआ है। साथ ही अपनी बहन और जीजा यानी कि प्रियंका और महेश के बारे में भी लिखा है। 
 
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त थे। एक समय ऐसा भी था जब इन दोनों की डेटिंग की खबरें भी सुनने में आई थीं। 
 
ये भी पढ़ें
जया बच्चन के 'थाली' वाले बयान पर रणवीर शौरी बोले- थालियां सजाते हैं यह अपने बच्चों के लिए