बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Veena Malik, Asad Khattak, Divorce of Veena Malik
Written By

पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने लिया तलाक

पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने लिया तलाक - Veena Malik, Asad Khattak, Divorce of Veena Malik
पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक की महज 3 साल चली शादी का अंत हो गया। पारिवारिक अदालत ने असद खट्टक के साथ उनके तलाक को मंजूरी दे दी।
 
लाहौर में अदालत ने वीना मलिक के तलाक के आवदेन को स्वीकार कर लिया और उनके पक्ष  में फैसला सुनाया। खट्टक की इस मामले को आगे बढ़ाने में कोई रुचि नहीं थी। तलाक के लिए  आवेदन वीना ने दिया था इसलिए उन्हें 'हक मेहर' की 25 फीसदी राशि खट्टक को लौटानी  होगी।
अदालत के अधिकारी के मुताबिक 33 वर्षीय अभिनेत्री ने जनवरी के पहले सप्ताह में लाहौर की  परिवारिक अदालत में तलाक के लिए एक याचिका डाली थी। उन्होंने कहा था कि उनके और  उनके पति के बीच मतभेद चल रहे हैं और वे एकसाथ नहीं रह सकते।
 
खट्टक को अदालत ने तलब किया था लेकिन न ही वे अदालत में आए और न ही जवाब दिया।  इस पर अदालत ने वीना की याचिका स्वीकार कर ली और पिछले महीने तलाक पर अपनी  व्यवस्था दी। वीना और खट्टक ने अपने मतभेदों को सार्वजनिक नहीं किया।
 
इन दोनों ने दिसंबर 2013 में दुबई में शादी की थी और उनके 2 बच्चे हैं। वीना मलिक को  भारत में प्रसारित टीवी शो 'बिग बॉस' के लिए जाना जाता है जिसमें उन्होंने प्रतिभागी के तौर  पर हिस्सा लिया था।
 
कुछ खबरों में कहा गया कि वीना और खट्टक पिछले 3 माह से अलग अलग रह रहे थे। बताया  जाता है कि वीना टीवी और फिल्मों से जुड़े रहना चाहती थीं जबकि खट्टक चाहते थे कि वे  अपने बच्चों अब्रराम (2) और अमाल (1) की देखरेख करें।(भाषा)
ये भी पढ़ें
बद्रीनाथ की दुल्हनिया का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन