• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Varun Dhawan sweats it out for the perfect body
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 मई 2016 (15:40 IST)

बद्रीनाथ की दुल्हनिया के लिए वरुण धवन की खास तैयारी

वरुण धवन
बद्रीनाथ की दुल्हनिया में वरुण धवन एक देसी किरदार निभाने वाले हैं और इस लुक को पाने के लिए वे इन दिनों जिम में पसीना बहा रहे हैं। वे अपना वजन थोड़ा बढ़ाना चाहते हैं। 'ढिशूम' की शूटिंग खत्म करने के बाद रोहित अपने इस लुक को लेकर वर्कआउट कर रहे हैं।

मांसपेशियों को बढ़ाने के लिए वे वेट ट्रेनिंग ले रहे हैं। साथ ही डाइट में उन्होंने कार्ब्स की मात्रा बढ़ा दी है। ब्राउन राइस और आलू वे ले रहे हैं। वे प्रशांत नामक ट्रेनर की देखरेख में ये सब कर रहे हैं जो वरुण के साथ पिछले तीन वर्षों से हैं। 
प्रशांत बताते हैं 'वरुण रोजाना डेढ़ घंटा जिम में बिताते हैं। यदि वे वर्कआउट न करें तो परेशान हो जाते हैं। फिल्म में उनके कुछ एक्शन सीक्वेंस भी होंगे जिनको लेकर भी वरुण तैयारी करेंगे।' अपने इस किरदार के लिए वरुण अपने उच्चारण पर भी मेहनत कर रहे हैं। 
 
 
ये भी पढ़ें
हाउसफुल से कारफुल... अक्षय कुमार का आइडिया