गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Varun Dhawan, Sujit Sircar, October, Banita Sandhu
Written By

मिलिए वरुण धवन की नई हीरोइन से

मिलिए वरुण धवन की नई हीरोइन से - Varun Dhawan, Sujit Sircar, October, Banita Sandhu
वरुण धवन जल्द ही निर्देशक सुजीत सरकार की नई फिल्म 'अक्टूबर' में दिखाई देंगे। अभी तक उनकी हीरोइन फाइनल नहीं हुई थी, लेकिन लगता है कि उनकी तलाश अब खत्म हुई। हाल ही में वरुण ने फिल्म में अपनी नायिका की एक झलक शेयर की। इस तस्वीर में वरुण वाकई क्युट लग रहे हैं और उनके साथ हीरोइन ने भी कॉन्फिडेंट पोज़ दी है। दोनों ने ब्लैक कलर का शर्ट पहना हुआ है। 
 
यह हीरोइन बॉलीवुड में इस फिल्म से डेब्यु करने जा रही हैं। सुजीत हमेशा ही नए और बेहतरीन कलाकारों को बड़े परदे पर लाते हैं। इससे पहले वे मिनिषा लांबा, आयुष्मान खुराना और यामी गौतम को लांच कर चुके हैं। अब जब 'अक्टुबर' की बारी आई है तो सुजीत फिर एक खूबसूरत चेहरा सामने लाए हैं। इस हीरोइन का नाम है बनिता संधु। बनिता एक एनआरआई मॉडल हैं जिन्होंने सुजीत के साथ कमर्शियल्स में काम किया है।   
 
वरुण ने इनकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि यहां है ये अक्टूबर गर्ल..  
  
वरुण ने इस फिल्म के बारे में कहा कि मैं सुजीत दा के काम का फैन रहा हूं और हमेशा उनके साथ काम करना चाहता था। अक्टूबर एक खूबसूरत कहानी है जिसमें मैं कई तरह के कैरेक्टर निभाउंगा। यह मुश्किल होगा। सुजीत दा, रौनी और जुही हमेशा अच्छे सिनेमा बनाते हैं मुझे लगता है कि मैं उनकी टीम में शामिल होने के लिए आभारी हूं। 
ये भी पढ़ें
शिक्षा घोटाले को उजागर करेंगे इमरान हाशमी