गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Emraan Hashmi, Saumik Sen, Producer
Written By

शिक्षा घोटाले को उजागर करेंगे इमरान हाशमी

शिक्षा घोटाले को उजागर करेंगे इमरान हाशमी - Emraan Hashmi, Saumik Sen, Producer
सीरियल किसर से लेकर एक गंभीर अभिनेता तक, अभिनेता इमरान हाशमी की फिल्मों का चुनाव उनकी इमेज बनाता है। हालांकि उनकी हालियां कुछ फिल्में फ्लॉप हुई हैं लेकिन वे आगे बढ़ रहे हैं और इसी कड़ी में इमरान अब निर्माता भी बनने के लिए तैयार हैं। इमरान अपनी कहानियों को बताने को लेकर पैशनेट हैं और वे एक फिल्म करने के लिए उत्सुक है, जो कि शैक्षिक घोटाले को लेकर है।
 
इससे पहले खबर थी कि इमरान हाशमी एक जासूसी फिल्म 'कैप्टन नवाब' में निर्माता होंगे। उन्होंने इसका पहला लुक भी जारी किया था। अब अपनी दूसरी फिल्म के बारे में इमरान ने बताया कि वे अब देश के एक शिक्षा घोटाले को सबके सामने फिल्म के तौर पर लाना चाहते हैं। फिल्म मेकर सौमिक सेन, जिन्होंने गुलाब गैंग बनाई थी, से भी फिल्म को डायरेक्ट करने को लेकर चर्चा की। फिल्म का नाम अभी घोषित नहीं हुआ है लेकिन इतना ज़रुर पता चला है कि इमरान इस फिल्म में पूरे स्कैम के मास्टरमाइंड के रूप में होंगे। 
 
इमरान हाशमी ने कहा कि वह इस प्रोजेक्ट पर विचार कर रहे हैं और वे बाकी चीज़ों को अंतिम रूप दे रहे हैं। इस फिल्म के लिए यह कहा जा रहा है कि फिल्म में दो प्रमुख महिला किरदार होंगी लेकिन कास्ट अभी बताई नहीं गई है। ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना भी बाकी है।   
ये भी पढ़ें
बादशाहो में नया करने का मौका मिला: इलियाना डीक्रूज