सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Padmavati, Ranveer Singh, Deepikaa Padukone, Sanjay Leela Bhansali
Written By

किससे खाए रणवीर सिंह ने 24 थप्पड़

किससे खाए रणवीर सिंह ने 24 थप्पड़ - Padmavati, Ranveer Singh, Deepikaa Padukone, Sanjay Leela Bhansali
माना कि रणवीर अपने काम के प्रति बेहद पैशनेट हैं और जब तक सही शॉट ना हो जाए तब तक आगे नहीं बढ़ते, लेकिन ऐसा क्या हो गया कि इसके लिए 24 थप्पड़ ही खाने पड़ गए। 
 
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' के लिए अलाउद्दीन खिलजी यानी रणवीर ने अपने पिता जलालउद्दीन खिलजी यानी रज़ा मुराद से 24 थप्पड़ खाए। हालांकि सीन के लिए एक ही थप्पड़ शूट करना था। रणवीर ने इस सीन को सही बनाने के लिए 20 से ज़्यादा थप्पड़ खाने के लिए भी अनुमति दे दी थी, जो कि हो गई 24। इसके 24वें शॉट पर यह सीन सही आ गया लेकिन बेचारे रणवीर के गालों की हालत खराब हो गई। 
 
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' में रणवीर और दीपिका फिर साथ हैं। उनकी द्वारा साथ की गई दोनों फिल्में, बाजीराव मस्तानी और गोलियों की रासलीला रामलीला हिट रही थी। पद्मावती के इस वर्ष नवंबर में रिलीज होने की संभावना है। 
ये भी पढ़ें
ऋषि कपूर के बारे में 25 रोचक जानकारियां