गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Varun Dhawan, Remo DSouza, Katrina Kaif, Dance Movie, Race 3
Written By

एक्शन में हुए फेल, तो फिर से डांस फिल्मों में लौट आए रेमो डिसुज़ा

एक्शन में हुए फेल, तो फिर से डांस फिल्मों में लौट आए रेमो डिसुज़ा - Varun Dhawan, Remo DSouza, Katrina Kaif, Dance Movie, Race 3
'रेस 3' के बाद सलमान खान अब अपने अगले प्रोजेक्ट्स में लग गए हैं। वहीं फिल्म की इस धीमी सक्सेस का कारण सभी ने निर्देशक रेमो डिसुज़ा को ठहरा दिया। ऐसे में अब रेमो करें भी तो क्या करे। 'रेस 3' के इस रिपोर्ट का असर रेमो की आने वाली फिल्मों पर पड़ रहा है। 
 
रेमो डिसुज़ा जल्द ही एक और डांस फिल्म बनाने वाले हैं जिसके लिए उन्होंने वरुण धवन और कैटरीना कैफ को चुना है। दोनों इस फिल्म में पहली बार साथ नज़र आने वाले हैं। दोनों ने अपने आप को डांस में प्रूव भी किया है और दोनों सलमान के फेवरेट भी हैं। ऐसे में रेमो की यह नई जोड़ी क्या कमाल दिखाएगी यह देखने लायक होगा। 


 
रेमो की इस फिल्म की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। खबर के मुताबिक यह फिल्म दिसंबर तक फ्लोर तक पहुंच जाएगी। शूटिंग लंदन में होगी जहां दो महीने का शेड्यूल होगा। इसके बाद 10 दिन का शेड्युल मुंबई में रखा गया है। फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हो पाया है। अब फिल्म रेमो की हैं और वो भी डांस फिल्म तो एक से बढ़कर एक डांस परफॉर्मेंस तो देखने मिलेंगे ही ना। फिल्म की पूरी कास्ट डांस वर्कशॉप्स में जमकर मेहनत करने वाली है। 
 
रेमो की यह अनटाइटल्ड फिल्म 4 डी में बनाने की प्लानिंग चल रही है। इसके लिए रेमो अमेरिका भी जाने वाले हैं जहां वे एक्सपर्ट्स से मीटिंग कर फिल्म की प्लानिंग करेंगे। खबर के मुताबिक कैटरीना और वरुण के अलावा फिल्म में प्रभुदेवा, पुनित पाठक, राघव जुयाल और धर्मेश येलांदे भी होंगे। यह टीम रेमो की फिल्म 'एबीसीडी' में भी थी। 
 
इसमें नई कास्ट के तौर पर कैटरीना हैं। रेमो को अपनी टीम पर पूरा भरोसा है। यह फिल्म भुषण कुमार प्रोड्युस कर रहे हैं। इसके रिलीज़ होने की संभावना फिलहाल 8 नवंबर 2019 बताई जा रही है। रेमो इसके अलावा सलमान को लेकर भी एक डांस फिल्म बनाने वाले हैं। हालांकि 'रेस 3' के बाद यह तो यकीन हो गया कि रेमो डांस में चाहे कितने ही माहिर हों लेकिन एक्शन फिल्मों के लिए वे बिलकुल परफेक्ट नहीं। 
ये भी पढ़ें
मिस्टर इंडिया के रीमेक में श्रीदेवी वाले रोल में दीपिका पादुकोण