गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Mahabharat, Thugs of Hindostaan, Salman Khan
Written By

बॉलीवुड के खान्स या नए कलाकार, कौन होगा आमिर खान की महाभारत में?

बॉलीवुड के खान्स या नए कलाकार, कौन होगा आमिर खान की महाभारत में? - Aamir Khan, Mahabharat, Thugs of Hindostaan, Salman Khan
कुछ समय पहले ही मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' की शूटिंग खत्म की। अब वे किसी और नए प्रोजेक्ट में नहीं जुड़ रहे क्योंकि वे अब अपने बड़े प्रोजेक्ट 'महाभारत' की सीरिज़ पर काम करना चाहते हैं।

आमिर खान लंबे समय से अपने इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए प्लानिंग कर रहे थे। आमिर खान इस प्रोजेक्ट को अपने दस वर्ष भी देने को तैयार हैं। ऐसे में समझा जा सकता है कि आमिर इस फिल्म को किस लेवल का बनाना चाहते हैं। फिल्म में कई भाग और कई किरदार होंगे। ऐसे में कास्टिंग का जिम्मा भी काफी मुश्किल होने वाला है।

पहले खबर थी कि आमिर खान खुद इसमें कर्ण या अर्जुन की भूमिका निभाने वाले हैं। साथ ही वे शाहरुख खान और सलमान खान को भी फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार देंगे। यानी तीनों खान हमें एक ही फिल्म में पहली बार देखने को मिलेंगे।

अब खबर है कि आमिर फिल्म 'महाभारत' में किसी ए-लिस्ट स्टार्स को लेने की जगह नए कलाकारों को जोड़ना चाहते हैं। बड़ी फिल्म की इस लंबी कास्ट में कई न्यूकमर्स देखने को मिलेंगे।
 

सूत्र के मुताबिक यह प्रोजेक्ट जितना बड़ा है उतना ही ज़्यादा इसका बजट भी होगा। मेकर्स को ध्यान रखना होगा कि इसका बजट ओवर ना हो जाए। महाभारत के किरदारों के रूप में जाने-माने सुपरस्टार्स को कास्ट करना यानी की ज़्यादा फीस की डिमांड। वहीं नई कास्ट के आने से इतने सवाल भी नहीं खड़े होंगे। इसके लिए आमिरा लगातार कलाकारों की तलाश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
क्लाइमैक्स से नाखुश करण जौहर ने रोकी अपनी फिल्म