शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. jacqueline fernandez and katrina kaif coldwar for salman khan
Written By

कैटरीना और जैकलीन का 'कोल्ड वॉर' पड़ रहा सलमान खान को भारी

कैटरीना और जैकलीन का 'कोल्ड वॉर' पड़ रहा सलमान खान को भारी - jacqueline fernandez and katrina kaif coldwar for salman khan
सलमान खान की दोनों फेवरेट एक्ट्रेसेस कैटरीना कैफ और जैकलीन फर्नांडीज़ का फिलहाल कोल्ड वॉर चल रहा है। हालांकि दोनों आखिरी बार सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी में सलमान के साथ ही नज़र आई थीं, लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि दोनों एक-दूसरे से बचने की काफी कोशिश कर रही हैं। 
 
बात करते हैं सलमान खान के दबंग टूर की। इस कॉन्सर्ट्स में जैकलीन फर्नांडीज, डेज़ी शाह, सोनाक्षी सिन्हा, मनीष पॉल और कैटरीना कैफ शामिल हैं। लेकिन इस टूर में जैकलीन और कैटरीना एक-दूसरे को टालने की कोशिश कर रही हैं। 
 
सूत्र ने बताया कि दोनों ने यह साफ कर दिया है कि इस कॉन्सर्ट में दोनों एक-दूसरे के साथ कुछ नहीं करेंगी। सलमान को भी यह कहा गया है कि कॉन्सर्ट के दौरान, दोनों हीरोइन स्टेज शेयर नहीं करेंगी और ना ही उसके बाहर मिलेंगी। 
 
सूत्र ने यह भी बताया कि कैटरीना कैफ और जैकलीन फर्नांडीज को होटलों में अलग-अलग फ्लोर पर रूम अलॉट किए जाएंगे। अगर मुमकिन हुआ तो दोनों अलग-अलग होटलों में रहना पसंद करेंगी। अब यह किस वजह से शुरू हुआ यह तो पता नहीं चला है लेकिन इसका एक कारण सलमान खान लग रहे हैं। दोनों हीरोइन बाहर से हैं और सलमान के काफी करीब हैं। 

 
एक तरफ जहां कैटरीना और सलमान के रिलेशनशिप की खबरों ने किसी समय काफी ज़ोर लिया था, वहीं दूसरी तरफ जैकलीन अपनी फिल्मों के लिए सलमान को मेहरबान मानती हैं। कैटरीना और सलमान फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' में दोबारा पांच वर्षों बाद नज़र आए। वहीं जैकलीन हाल ही में 'रेस 3' में नज़र आई और अब वे सलमान के साथ 'किक 2' में भी नज़र आएंगी। 
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड में 30 साल पूरे होने पर आमिर खान से वेबदुनिया का Exclusive इंटरव्यू