जून में प्रदर्शित होने वाली दो बड़ी फिल्मों में से एक 'रेस 3' तो रिलीज हो चुकी है। फिल्म का बिजनेस सलमान खान के स्टारडम के अनुरूप नहीं रहा और फिल्म उद्योग में थोड़ी निराशा छा गई है। दूसरी बड़ी फिल्म 'संजू' का प्रदर्शन 29 जून को होने जा रहा है जो इस निराशा को दूर कर सकती है क्योंकि फिल्म का ट्रेलर काफी सराहा गया है।
संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म 'संजू' का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है जिनका बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड शत-प्रतिशत है। वे फॉर्मूला फिल्में नहीं बनाते हैं और इसके बावजूद कभी असफल नहीं हुए। यह उन निर्देशकों को सबक है जो समझते हैं कि बिना फॉर्मूलों के फिल्म नहीं चल सकती है। दरअसल उन्हें अपनी ही प्रतिभा पर विश्वास नहीं है।
संजू की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और जिस तरह से रिस्पांस मिल रहा है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहेगी। मल्टीप्लेक्सेस में अभी से एडवांस बुकिंग अच्छे पैमाने पर होने की खबरें हैं।
रणबीर कपूर के लिए भी 'संजू' की सफलता बेहद अहम है। पिछले कुछ समय से वे असफलता से जूझ रहे हैं और बड़ी हिट दिए उन्हें लंबा समय हो गया। रणवीर सिंह और वरुण धवन जैसे अभिनेता अब उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
रणबीर के करियर की संजू सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हो सकती है। इस फिल्म की सफलता उन्हें स्टार के रूप में स्थापित कर सकती है। संजू की एडवांस बुकिंग अच्छे आंकड़ों में हो रही है और इस खबर से रणबीर राहत की सांस ले सकते हैं।