• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Vaani Kapoor, Befikre, Ranveer Singh, Sushant Singh Rajput
Written By

वाणी ने बताया कि सुशांत और रणवीर में से कौन है बेहतर किसर?

वाणी कपूर
वाणी कपूर को यश राज फिल्म्स ने 'शुद्ध देसी रोमांस' के जरिये बॉलीवुड में लांच किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका नहीं कर पाई और वाणी का करियर ठहर-सा गया। आदित्य चोपड़ा ने वाणी को सही समय का इंतजार करने के लिए कहा। 
 
'सब्र का फल मीठा होता है' वाली बात वाणी के लिए सही साबित हुई। आदित्य चोपड़ा ने जब लंबे समय बाद निर्देशन के मैदान में उतरने का सोचा तो वाणी को अपनी फिल्म 'बेफिक्रे' में रणवीर की हीरोइन बना दिया। वाणी के लिए यह किसी आश्चर्य से कम नहीं था। 

 
जब से 'बेफिक्रे' बन रही है, लगातार चर्चाओं में है। बताया जा रहा है कि फिल्म का कंटेंट बेहद बोल्ड है। एक-दो नहीं बल्कि 40 किसिंग सीन इस फिल्म में हैं जो वाणी और रणवीर के बीच फिल्माए गए हैं। 
 
वाणी ने अपनी पहली फिल्म में भी सुशांत सिंह राजपूत के साथ चुम्बन दृश्य किए थे। हाल ही में 'बेफिक्रे' का एक कार्यक्रम था। सवाल-जवाब के दौर चल रहे थे। वाणी से पूछ लिया गया कि सुशांत और रणवीर में से कौन बेहतर किसर लगा? 
 
इस तरह के सवाल की उम्मीद वाणी को नहीं था। वे सपकपा गईं। उन्होंने इस सवाल को ही गलत बता दिया, लेकिन बाद में उन्होंने रणवीर को बेहतर किसर बताया। इस तारीफ से निश्चित तौर पर रणवीर को खुशी मिली होगी। 
ये भी पढ़ें
रणबीर के लिए न दीपिका अच्छी गर्लफ्रेंड थी और न कैटरीना