सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kareen Kapoor Khan, Deepika Padukone, Katrina Kaif, Ranbir Kapoor
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 नवंबर 2016 (14:39 IST)

रणबीर के लिए न दीपिका अच्छी गर्लफ्रेंड थी और न कैटरीना

रणबीर के लिए न दीपिका अच्छी गर्लफ्रेंड थी और न कैटरीना - Kareen Kapoor Khan, Deepika Padukone, Katrina Kaif, Ranbir Kapoor
समय के हिसाब से लोगों की सोच भी बदल जाती है। कैटरीना कैफ के संग जब रणबीर कपूर का रोमांस अपने चरम पर था तब करीना कपूर खान ने टीवी के एक चैट शो में कैटरीना की खूब तारीफ की थी और कहा था कि वे दोनों की शादी में डांस करेंगी। 

 
अब कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर में ब्रेक-अप हो चुका है। दोनों एक-दूसरे के सामने आने से भी बचते हैं। एक बार फिर करीना कपूर एक चैट शो में नजर आईं। 
 
करीना से पूछा गया कि दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ में से रणबीर की कौन सी गर्लफ्रेंड बेहतर थी? बेबो ने कहा कि दोनों में से कोई भी अच्छी गर्लफ्रेंड नहीं थी। एक साथ दोनों को करीना ने खारिज कर दिया। इसकी कोई वजह उन्होंने नहीं बताई। 
ये भी पढ़ें
व्हाट्स एप कॉर्नर : चोरों का बदला...