शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Twinkle Khanna, Yogi Adityanath, Shirish Kunder
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 मार्च 2017 (15:34 IST)

योगी आदित्यनाथ को गैस छोड़ने के लिए आसन करना चाहिए: ट्विंकल

ट्विंकल खन्ना
ट्विंकल खन्ना बेबाक हैं और अपनी राय करने में कभी हिचकती नहीं हैं। हाल ही में वे इंडिया टूडे वूमैन समिट 2017 में आमंत्रित थी। वहां पर ट्विंकल से पूछा गया कि वे योगी आदित्यनाथ और महिलाओं के बारे में किए गए योग की विवादस्पद टिप्पणियों के बारे में क्या कहना चाहेंगी? 
 
ट्विंकल ने तपाक से कहा कि उन्हें आसन करना चाहिए... जिससे उनकी गैस रिलीज हो जाएगी। ट्विंकल यही नहीं रूकी। उनका कहना है कि योगी फैशन में भी तब्दीली कर रहे हैं। अब केसरिया नया ब्राउन है। इसको लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया है। 
 
गौरतलब है कि फराह खान के पति शिरीष कुंदर ने भी योगी के बारे में विवादास्पद ट्वीट किए थे। बाद में उन्होंने माफी मांग ली।