मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. twinkle khanna instructed to take childrens reading habit
Written By

ट्विंकल खन्ना ने दी बच्चों की रीडिंग हैबिट्स को लेकर हिदायत

ट्विंकल खन्ना ने दी बच्चों की रीडिंग हैबिट्स को लेकर हिदायत - twinkle khanna instructed to take childrens reading habit
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के बेस्ट कपल्स में तो शामिल हैं ही, साथ ही वे बेस्ट पैरेंट्स की लिस्ट में भी शामिल होते हैं। अक्षय कुमार भी अपने बच्चों के लिए समय निकालते हैं। उनके बड़े बेटे आरव फिलहाल विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं उनकी प्यारी सी छोटी बेटी नितारा सभी की लाड़ली है। अपने बच्चों की परवरिश दोनों बहुत अच्छे से कर रहे हैं।
 
एक्टिंग से राइंटिंग फील्ड में आ चुकी ट्विंकल किताबें पढ़ने की बहुत शौकिन हैं। ऐसे में उनके बच्चे भी इस शौक में शामिल हैं। ट्विंकल की बेटी नितारा को भी पढ़ने का बहुत शौक है और ट्विंकल ध्यान देती हैं कि उनकी बेटी के लिए कौनसी किताबें सही रहेंगी। पापा अक्षय के साथ नितारा वर्कआउट करती हैं, तो मां ट्विंकल के साथ वे किताबें पढ़ती हैं। 
 
हाल ही में ट्विंकल ने अपनी बेटी की पसंद बताते हुए एक तस्वीर शेयर की है। ट्विंकल ने सभी पैरेंट्स को भी उनके बच्चों के पढ़ने लायक किताबों को लेकर सलाह दी। एक आइडल पैरेंट बनते हुए उन्होंने बताया कि वे कैसे अपनी बेटी को किताबें पढ़ाकर समझदार बनाना चाहती हैं।
 
एक किताब की तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि हम अपने बच्चों को ऐसी कहानियां क्यों बताते हैं जो इंतजार करने के बारे में हो ना कि पूरा करने के बारे में? सिंड्रेला को अपने प्रिंस का इंतज़ार करने दो, स्नो व्हाइट को एक किस का इंतज़ार, ब्युटी को अपने बीस्ट के बदलने का इंतज़ार करने दो और इसके बजाय ऐसी किताबें बच्चों के लाओ.. मैं हर रात नितारा को कुछ पन्ने पढ़कर सुनाती हूं। कैथरीन द ग्रेट उसकी पसंदीदा है। 
 
इसके पहले भी ट्विंकल अपने फैंस को बता चुकी हैं कि कैसे अपने बच्चों में रीडिंग हैबिट्स डाली जाएं। उम्मीद है फैंस को उनका यह सुझाव पसंद आए। ट्विंकल राइटर के साथ प्रोडक्शन में भी काम करती हैं। उनकी फिल्म 'पैडमैन' ने दुनियाभर में नाम कमाया है और फिल्म की कमाई भी जबर्दस्त रही है।
ये भी पढ़ें
खूब हंसाएगा यह रसीला जोक : मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता