• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Twinkle Khanna, 2.0, Nitara
Written By

क्या अक्षय कुमार अपनी बेटी को दिखाएंगे अपनी सबसे महंगी फिल्म 2.0?

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार के करियर की सबसे महंगी फिल्म 2.0 रिलीज होने जा रही है। यह अक्षय नहीं वरन् भारतीय फिल्म इतिहास की सबसे महंगी फिल्म है। 543 करोड़ रुपये में यह तैयार हुई है। फिल्म में अक्षय कुमार विलेन के रोल में हैं जबकि मेगास्टार रजनीकांत हीरो हैं। 
 
यह फिल्म थ्री-डी फॉर्मेट में भी रिलीज होगी। अक्षय पहली बार थ्री-डी फिल्म में दिखाई देंगे और इसको लेकर वे बेहद उत्साहित भी हैं। थ्री-डी फॉर्मेट में फिल्म देखना बच्चों को बेहद पसंद है और अक्षय चाहते हैं कि उनकी बेटी नितारा यह फिल्म देखें। 


 
चूंकि फिल्म में अक्षय विलेन हैं। उनका मेकअप बड़ा डरावना है। शायद बच्चे डर जाएं इसलिए अक्षय और उनकी पत्नी ट्विंकल सोच-विचार में पड़ गए हैं कि नितारा को फिल्म दिखाएं या नहीं। 
 
कहीं नितारा अपने डैड को इस अवतार में देख डर तो नहीं जाएंगी? यह सवाल अक्षय और ट्विंकल को परेशान कर रहा है। संभव है कि अक्षय और ट्विंकल पहले फिल्म देखें और उसके बाद ही कोई फैसला लें। 
ये भी पढ़ें
पति-पत्नी का यह चुटकुला लाजवाब है : तुम पर खुदा की रहमत हुई है