गायक मोहम्मद अजीज का निधन, कोलकाता के रेस्तरां से सफर किया था शुरू
प्रसिद्ध गायक मोहम्मद अजीज का 27 नवम्बर को निधन हो गया। वे 64 वर्ष के थे। बंगाली फिल्म 'ज्योति' से मोहमम्द अजीज ने अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद 1984 में वे मुंबई आ गए और 'अम्बर' नामक फिल्म में उन्हें पहला अवसर मिला। इसके बाद मो. अजीज को कई गानों में अपनी आवाज देने का अवसर मिला। उन्होंने लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, राहुल देव बर्मन, बप्पी लाहिरी, राजेश रोशन, राम लक्ष्मण, आनंद मिलिंद, जतिन ललित जैसे संगीतकारों के निर्देशन में गाने गाए।
बताया जा रहा है कि वे कोलकाता से मुंबई लौटे और एअरपोर्ट उन्हें तकलीफ हुई। ड्राइवर सीधे उन्हें अस्पताल ले गया जहां उन्हें मृत घोषित किया गया।
तेरी बेवफाई का शिकवा (राम अवतार), सावन के झूले (निगाहें), आदमी जिंदगी और ये (विश्वात्मा), उंगली में अंगूठी (रामअवतार), आज सुबह जब मैं जगा (आग और शोला), प्यार हमारा अमर रहेगा (मुद्दत), आपके आ जाने से (खुदगर्ज), मैं तेरी मोहब्बत में (त्रिदेव) जैसे कई हिट गीत गाए। अस्सी के दशक में उन्हें कई अवसर मिले। सनी देओल, अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती जैसे प्रसिद्ध नायकों को उन्होंने अपनी आवाज दी।
अजीज कोलकाता स्थित गालिब नामक रेस्तरां में गाना गाते थे और वहां से मुंबई आकर उन्होंने सफलता हासिल की। उन पर प्रसिद्ध गायक मोहम्मद रफी का गहरा असर था। लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने उनसे अनेक गीत गवाए। जब लक्ष्मी-प्यारे का करियर उतार पर आ गया तो मोहम्मद अजीज को भी अवसर मिलना कम हो गए।
2 जुलाई 1953 को पश्चिम बंगाल में जन्मे मोहम्मद अजीज ने कई भाषाओं में गाने गाए। उन्हें लता मंगेशकर, आशा भोसले और कविता कृष्णमूर्ति के साथ भी गाने का अवसर मिला था।