शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. twinkle khanna did the review of akshay kumar bell bottom
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 अगस्त 2021 (12:24 IST)

ट्विंकल खन्ना ने किया पति अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' का रिव्यू, बोलीं- मस्ट वॉच

ट्विंकल खन्ना ने किया पति अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' का रिव्यू, बोलीं- मस्ट वॉच - twinkle khanna did the review of akshay kumar bell bottom
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' थिएटर में रिलीज हो गई है। यह फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है। वहीं अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने भी 'बेल बॉटम' का रिव्यू किया है। उन्होंने इसे 'मस्ट वॉच' फिल्म बताया है।

 
ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वे दोंनो लंदन की सड़क पर टहलते नजर आ रहे हैं। बता दें कि हाल ही में 'बेल बॉटम' का प्रीमियर लंदन में हुआ था। 
 
इस तस्वीर को शेयर करते हुए ट्विंकल ने कैप्शन में लिखा, 'ऐसा लगता है कि पार्क में टहलना है, लेकिन हम वास्तव में कुछ और बेहतर करने जा रहे हैं, मिस्टर के की शानदार फिल्म बेल बॉटम! मस्टवॉच की स्क्रीनिंग।
 
ट्विंकल की इस पोस्ट पर अक्षय कुमार ने कमेंट करते हुए लिखा, ऐसा लग रहा है कि पार्क में टहल रहे हैं वो फिल्म बेलबॉटम को मस्टवॉच मानती हैं, मुझे नहीं। 
 
ट्विंकल खन्ना की इस पोस्ट कई बॉलीवुड सेलेब्स कमेंट करके अक्षय कुमार को फिल्म 'बेल बॉटम' के लिए बधाई दे रहे हैं। अजय देवगन ने भी ट्वीट करके अक्षय कुमार की तारीफ की है। 
 
बता दें कि फिल्म 'बेल बॉटम' 80 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें अक्षय रेट्रो लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया है। फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखी है। 
 
इस फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिषा अडवाणी, मधु भोजवाणी और निखिल अडवाणी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। ‍अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में लारा दत्ता, हुमा कुरैशी, वाणी कपूर और आदिल हुसैन जैसे कलाकार की अहम भूमिका में है। 
 
ये भी पढ़ें
इंदौरी चुटकुला : एक मॉडर्न डोकरी ने जूते के मजे ले लिए