शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. katrina kaif and vicky kaushal engagement rumors on social media
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 अगस्त 2021 (18:55 IST)

क्या विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने कर ली सगाई? सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

क्या विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने कर ली सगाई? सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा - katrina kaif and vicky kaushal engagement rumors on social media
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की डेटिंग की खबरें बीते काफी समय से आ रही है। दोनों को कई बार साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए स्पॉट किया जा चुका है। हाल ही में दोनों साथ में वेकेशन मनाने भी गए थे। हालांकि दोनों ने अभी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है।

 
वहीं अब खबरें आ रही है कि कैटरीना और विक्की कौशल ने सगाई कर ली है। दोनों की सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक खबर सामने नहीं आई है। 
 
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के फैनपेज पर दोनों की सगाई और रोका सेरेमनी की खबरें वायरल हो रही हैं। फैंस की इसपर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लेकिन अभी यह खबरें महज अफवाह है।
 
बता दें कि बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान हर्षवर्धन कपूर ने कैटरीना और विक्की के रिश्ते पर मुहर लगाई थी। जब हर्षवर्धन से पूछा गया था कि वह किस बॉलीवुड रिश्ते की अफवाह को सच मानते हैं? जिस पर उन्होंने कहा था कि विक्की और कटरीना एक साथ हैं, यह सच है... क्या ऐसा कहने के लिए, मैं मुसीबत में पड़ने वाला हूं? मुझे नहीं पता। मुझे लगता है कि वे इसके बारे में काफी खुले हैं।
 
ये भी पढ़ें
विश्व फोटोग्राफी दिवस : भारत के 5 बेस्ट फोटोजेनिक प्लेस