शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. abhishek bachchan buys oththa seruppu size 7 remake rights
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 अगस्त 2021 (17:06 IST)

साउथ की इस हिट फिल्म के हिन्दी रीमेक में नजर आएंगे अभिषेक बच्चन!

Abhishek Bachchan
साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों के हिन्दी रीमेक बन चुके हैं। वहीं कई फिल्मों के रीमेक बनने की तैयारी चल रही हैं। अब एक और तमिल फिल्म के हिन्दी रीमेक की खबर आ रही है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन नजर आने वाले हैं।
 
खबरों के अनुसार अभिषेक बच्चन ने साल 2019 में आई तमिल थ्रिलर फिल्म 'ओत्था सेरुप्पु साइज 7' के हिन्दी रीमेक के राइट खरीदे हैं। वह इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते दिखेंगे। फिल्म के हिन्दी रीमेक को निर्देशित करने की जिम्मेदारी आर पार्थिबान को दी गई है। उन्होंने ओरिजनल फिल्म को भी निर्देशित किया है।
 
बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग चेन्नई में शुरू हो चुकी है। फिल्म की लोकेशन पर क्रू मेंबर्स को फोन ले जाना प्रतिबंध है ताकि फिल्म की गोपनीयता बनाई रखी जा सके। मेकर्स को उम्मीद है कि इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का हिन्दी वर्जन भी तमिल की तरह हिट साबित होगा।
 
बता दें कि इस थ्रिलर फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के आस-पास घूमती है, जिसपर हत्या का इल्जाम है और उससे पूछताछ की जाती है। इस फिल्म को दो नेशनल अवॉर्ड मिले हैं।
 
ये भी पढ़ें
पति-पत्नी का चुटीला जोक : स्वभाव soft करने की क्रीम मिलेगी क्या?