• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tusshar Kapoor, Jeetendra, Laksshya, Ekta Kapoor
Written By

देखिए तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य का फोटो

तुषार कपूर
जिसने की खबर सुनी कि तुषार कपूर एक बेटे के पिता बन गए वो हैरान रह गया क्योंकि तुषार ने अब तक शादी नहीं की है। सरोगेसी और आईवीएफ के जरिये वे लक्ष्य के पिता बन गए हैं। बच्चे का फोटो तुषार ने यह कह कर पोस्ट नहीं किया कि नजर लग जाएगी, लेकिन एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें तुषार के पिता जीतेन्द्र अपने पोते लक्ष्य के साथ नजर आ रहे हैं। कपूर परिवार में नए सदस्य के आने से खुशी की लहर है। 
लक्ष्य और जीतेन्द्र का फोटो... अगले पेज पर
ये भी पढ़ें
संजय दत्त को झटका... कमबैक मूवी हुई बंद