शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tubelight, Salman Khan, Box Office, Report, Hindi Medium
Written By

ट्यूबलाइट का हाल बेहाल, दूसरे वीकेंड में हिंदी मीडियम से भी पीछे

ट्यूबलाइट का हाल बेहाल, दूसरे वीकेंड में हिंदी मीडियम से भी पीछे - Tubelight, Salman Khan, Box Office, Report, Hindi Medium
ट्यूबलाइट की रिपोर्ट इतनी खराब आ गई है कि दर्शक फिल्म देखने के लिए ही नहीं जा रहे हैं। मल्टीप्लेक्सेस से शो रद्द होने की खबरें आ रही हैं और जो भी शो चल रहे हैं उसमें गिनती के दर्शक मौजूद हैं। 
 
सलमान खान की इस फिल्म के साथ दर्शकों का व्यवहार हैरान कर देने वाला है। जिस सलमान की फिल्मों के लिए वे महीनों तक इंतजार करते हैं उस सलमान की फिल्म देखने के लिए ही वे नहीं जा रहे हैं। कई फिल्में फ्लॉप होती हैं, लेकिन 'ट्यूबलाइट' तो पांचवें दिन से ही सीधे धड़ाम हो गई। 
 
इस फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड पर महज आठ करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और इससे फिल्म उद्योग हैरान है। दूसरे वीकेंड पर बाहुबली 2 ने 80.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। चलिए, बाहुबली 2 से तुलना नहीं करते क्योंकि उस फिल्म ने इतिहास बनाया है। 
 
बद्रीनाथ की दुल्हनिया ने दूसरे वीकेंड पर 17.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इरफान खान की हिंदी मीडियम ने भी 12.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इनसे भी पीछे रह गई ट्यूबलाइट। 
 
सलमान की फिल्मों की बात की जाए तो बजरंगी भाईजान ने दूसरे वीकेंड पर 56.10 करोड़ रुपये और सुल्तान ने 34.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 
 
ट्यूबलाइट ने दस दिनों में लगभग 115 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। लाइफटाइम बिजनेस संभवत: 120 करोड़ के आसपास निपट जाए। 
ये भी पढ़ें
गोल्ड में अक्षय कुमार का लुक... शूटिंग शुरू की