सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tom cruise mission impossible 7 and 8 delayed due to corona virus
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 अप्रैल 2020 (12:47 IST)

टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल' के सीक्वल्स पर कोरोना का संकट, आगे बढ़ाई गई रिलीज डेट

टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल' के सीक्वल्स पर कोरोना का संकट, आगे बढ़ाई गई रिलीज डेट - tom cruise mission impossible 7 and 8 delayed due to corona virus
Photo : Instagram
हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज की एक्शन फ्रैंचाइजी मिशन इम्पॉसिबल के 7वें और 8वें पार्ट क पैरामाउंट पिक्चर्स ने कोरोना वायरस संकट के चलते नई डेटस पर रिलीज करने का फैसला किया है। मिशन इम्पॉसिबल फ्रैंचाइजी का सातवां सीक्वल इस साल 23 जुलाई को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार था, लेकिन अब ये 19 नवंबर, 2021 को रिलीज होगा।

 
जबकि 'मिशन इम्पॉसिबल 8' जो पहले 5 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने की तैयारी थी उसकी डेट भी बढ़ा कर 4 नवंबर, 2022 कर दी गई है। मिशन इम्पॉसिबल 7 की शूटिंग को कोरोनो वायरस असर को देखते हुए एतिहातन रोक दिया गया है। 
 
फिल्म के लीड हीरो टॉम क्रूज इटली के वेनिस में फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे थे, जब फरवरी के अंत में स्टूडियो ने इसे रद्द किया था। इस पार्ट में क्रिस्टोफर मैकक्वेरी के साथ क्रूज की एक बार फिर जांबाज सीक्रेट एजेंट ईथन हंट के रूप में वापसी होगी। 
 
वहीं मार्वल-सोनी पिक्चर्स की 'स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम' की अगली कड़ी जो 16 जुलाई, 2021 को बड़े पर्दे पर आने वाली थी, अब अगले साल के आखिर में 5 नवंबर को रिलीज की जाएगी। इसके साथ ही सोनी पिक्चर्स की एनिमेशन फिल्म 'स्पाइडर-मैन: इनटू द स्पाइडर-वर्स' के सीक्वल की रिलीज में भी देरी हो रही है। नेकिस्ट सीक्वल जो 8 अप्रैल, 2022 को आने वाला था अब 7 अक्टूबर, 2022 तक पोस्टपोन कर दिया गया है।
 
ये भी पढ़ें
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #AwardForRamayan, रामायण के राम बोले- कोई अवॉर्ड पाने की आकांक्षा नहीं...