शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. corona virus lockdown kiara advani says earth is filtering itself
Written By

लॉकडाउन में कियारा आडवाणी कर रहीं यह काम, बोलीं- पृथ्वी ने पॉज बटन दबा दिया है

लॉकडाउन में कियारा आडवाणी कर रहीं यह काम, बोलीं- पृथ्वी ने पॉज बटन दबा दिया है - corona virus lockdown kiara advani says earth is filtering itself
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए भारत को 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटी में अपने घर पर परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव बने हुए हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं।

 
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने एक इंटरव्यू में अपने पुराने समय को याद कर लॉकडाउन पर खुलकर बात की है। कियारा आडवाणी कहा, 2019 में, मैं काफी भाग रही थी, एक के बाद एक फिल्म में काम कर रही थी। एक बात है कि मुझे ये अच्छा लग रहा था। क्या मैं पर्याप्त काम कर रही हूं, या मैं बहुत अधिक कर रही हूं? अब, मैं आत्मविश्वास से कह सकती हूं कि मैं खुश थी कि मैं ऐसा कर रही थी। 
कियारा आडवाणी ने कहा कि उन्हें घर में रहना अच्छा लगता है। आमतौर पर जब मैं घर पर होती हूं तो काफी खुश होती हूं। लेकिन अब, पृथ्वी ने पॉज बटन दबा दिया है और खुद को फिल्टर कर रही है। लेकिन यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि हम सभी अब जीवन की बुनियादी, सरल चीजों में खुशी तलाश रहे हैं, और साथ में निःस्वार्थ भाव से मदद करने के लिए साथ आ रहे हैं।
 
मैं इस समय का इस्तेमाल अपनी उर्दू और हिन्दी बेहतर करने में कर रही हूं। मैंने अपने कई दोस्तों और यहां तक ​​कि स्कूल के शिक्षकों के साथ भी संपर्क किया है। एकता और एकजुटता की भावना है कि हम सभी इसमें एक साथ हैं। एक बार जब चीजें सामान्य हो जाती हैं, तो मैं तुरंत अपने टीम के सदस्यों से मिलूंगी और बहुत सारे दोस्तों और परिवार के अन्य सदस्यों से भी।
 
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से कियारा घर में ही हैं और फैंस के साथ अपनी पुरानी यादें भी साझा कर रही हैं। हाल ही में कियारा ने अपने बचपन की दो और वीडियो शेयर कीस एक वीडियो में कियारा घर में डांस करती नज़र आ रही हैं, जबकि एक अन्य वीडियो में वो दूध पीती हुई दिखाई दे रही हैं।
ये भी पढ़ें
सलमान खान ने असिस्टेंट डायरेक्टर के अकाउंट में पैसा भेज की मदद