बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tiger Zinda Hai, Salman Khan, Box Office, Ek Tha Tiger
Written By

टाइगर जिंदा है का बॉक्स ऑफिस पर पांचवां दिन... सही आंकड़े के साथ

टाइगर जिंदा है
टाइगर जिंदा है का तूफान बॉक्स ऑफिस पर थमने का ही नाम नहीं ले रहा है। फिल्म का धमाकेदार सफर जारी है। चारों तरफ से फिल्म को दर्शक मिल रहे हैं। 
 
फिल्म ने पहले दिन 34.10 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 35.30 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 45.53 करोड़ रुपये, चौथे दिन 36.54 करोड़ रुपये और पांचवे दिन 21.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पांच दिनों में यह फिल्म 173.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। पांचवें दिन फिल्म का कलेक्शन थोड़ा कम जरूर हुआ है, लेकिन वीकडेज़ को देखते हुए ये कलेक्शन शानदार हैं। 
 
टाइगर जिंदा है जिस रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कर रही है उसे देख लगता है कि यह 'एक था टाइगर' का लाइफटाइम कलेक्शन (198.78 करोड़ रुपये) पहले सप्ताह में ही पार कर लेगी। 'गोलमाल अगेन' (205.67 करोड़ रुपये) का लाइफ टाइम कलेक्शन भी पार करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।