शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tiger shroff talk about heropanti 2 box office clash with runway 34 on eid 2022
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 मार्च 2022 (15:55 IST)

ईद पर 'रनवे 34' से टक्कर लेने जा रही 'हीरोपंती 2', टाइगर श्रॉफ बोले- सुपरस्टार्स से कोई मुकाबला नहीं

ईद पर 'रनवे 34' से टक्कर लेने जा रही 'हीरोपंती 2', टाइगर श्रॉफ बोले- सुपरस्टार्स से कोई मुकाबला नहीं | tiger shroff talk about heropanti 2 box office clash with runway 34 on eid 2022
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'हीरोपंती 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। टाइगर श्रॉफ की यह फिल्म अमिताभ बच्चन और अजय देवगन स्टारर 'रनवे 34' के साथ ईद के मौके पर 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान टाइगर श्रॉफ ने हीरोपंती 2 के रनवे 34 और सलमान खान की ईद पर अपनी फिल्म को रिलीज करने को लेकर रिएक्ट किया। टाइगर श्रॉफ से पूछा गया कि उनका अजय देवगन की 'रनवे 34' जैसी बड़ी फिल्म से मुकाबला है तो वहीं ईद पर हमेशा सलमान खान की ही फिल्म रिलीज होती है। इस बार पहली बार टाइगर श्रॉफ ईद पर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाले हैं। 
 
टाइगर श्रॉफ ने सवाल के जवाब में कहा, मैं खुद की सुपरस्टार्स से तुलना नहीं करता हूं। मेरा अलग तरीका है उनकी रिस्पेक्ट करने का। मैं तो अजय देवगन और सलमान खान दोनों का ही फैन हूं। रनवे 34 शानदार फिल्म लग रही है। मैं खुद इसे जरूर देखूंगा।
 
टाइगर से जब पूछा गया कि पिछले कई सालों से सलमान खान ही ईद पर अपनी फिल्म से ईदी देते आ रहे हैं। लेकिन इस बार सलमान खान नहीं टाइगर श्रॉफ दस्तक देंगे। इस पर टाइगर ने कहा, इस इंडस्ट्री में सिर्फ एक ही टाइगर है वो हैं सलमान सर। मैं तो उनके सामने बिल्ली या सिंबा हूं। इस साल ईद पर हीरोपंती 2 रिलीज हो रही है और इसका पूरा क्रेडिट इसके डायरेक्टर अहमद खान को जाता है।
 
ये भी पढ़ें
'शेर सिंह राणा' की बायोपिक में नजर आएंगे विद्युत जामवाल, फिल्म का पोस्टर किया शेयर