गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tiger shroff misses going out to play shares video
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 जून 2020 (14:49 IST)

घर में रहकर बोर हुए टाइगर श्रॉफ, वीडियो शेयर कर कही यह बात

Tiger Shroff
टाइगर श्रॉफ को बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे फिट एक्टर में से एक हैं। उनके डांस मूव्ज से लेकर जिम करने के तरीके फैंस के बीच काफी चर्चा में रहते हैं। हमेशा भाग-दौड़, उछल कूद और स्टंट करते रहने वाले टाइगर श्रॉफ इन दिनों लॉकडाउन के कारण घर में रह रहे हैं। उनका कहीं भी आना जाना और बाहर जाकर जिम या ट्रेनिंग करना बंद है। ऐसे में टाइगर श्रॉफ को अपने खेलने के दिन याद आ रहे हैं।

 
हाल ही में टाइगर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे जबरदस्त ट्रेनिंग कर अपने समय को एन्जॉय कर रहे हैं। वीडियो में टाइगर श्रॉफ गद्दों पर से छलांगें लगा रहे हैं। फ्लिप्स मार रहे हैं और जिम्नास्टिक कर रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में टाइगर ने लिखा, 'मुझे बाहर जाकर देखना याद आ रहा है।'
 
टाइगर श्रॉफ के इस वीडियो पर फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। सभी टाइगर के इस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं। 
 
बता दें कि टाइगर श्रॉफ को पिछली बार फिल्म बागी 3 में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने अपने रॉकी के रोल को एक बार फिर निभाया था। डायरेक्टर अमजद खान की बनाई इस फिल्म में टाइगर संग श्रद्धा कपूर थीं। वे जल्द ही हीरोपंती 2 में नजर आएंगे। 
 
ये भी पढ़ें
शूटिंग सेट पर जाने से डर रहीं 'भाबीजी घर पर हैं' की अनीता भाभी, कही यह बात